{"_id":"691efe7f53a75ee1110219ba","slug":"valor-house-became-the-champion-by-winning-the-most-medals-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-119929-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: सर्वाधिक पदक अर्जित कर वेलर हाउस बना चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: सर्वाधिक पदक अर्जित कर वेलर हाउस बना चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार। हैप्पी होम स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ। व्यक्तिगत स्पर्धा में सिया और आशुतोष ने ट्रॉफी जीती। हाउस स्पर्धा में सर्वाधिक पदक जीतकर वेलर हाउस चैंपियन बना।
स्कूल मैदान पर प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की निदेशक उषा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अंकुर पोद्दार ने किया। स्कूल के हाउस वेलर, हार्मनी, विक्ट्री और होप ने शानदार प्रदर्शन किया। दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, रिले रेस, बाधा दौड़ आदि स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वेलर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हार्मनी हाउस द्वितीय, विक्ट्री हाउस तृतीय और होप हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत बालिका वर्ग में सिया रावत और बालक वर्ग में आशुतोष सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुंवर राज सिंह मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सर्वाधिक पदक अर्जित करने पर वेलर हाउस को इस वर्ष की ग्लैडविन मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिभावकों के बीच हुईं स्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रधानाचार्या शालिनी सिंह ने नशामुक्त जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान सुमित गंगवार, शुभम देशवाल, फुटबाल कोच विजय भोये, हाउस कोऑर्डिनेटर रेनू राणा आदि मौजूद रहे।
.
फोटो समाचार
जारी
चरनजीत सिंह
Trending Videos
स्कूल मैदान पर प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की निदेशक उषा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अंकुर पोद्दार ने किया। स्कूल के हाउस वेलर, हार्मनी, विक्ट्री और होप ने शानदार प्रदर्शन किया। दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, रिले रेस, बाधा दौड़ आदि स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वेलर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हार्मनी हाउस द्वितीय, विक्ट्री हाउस तृतीय और होप हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत बालिका वर्ग में सिया रावत और बालक वर्ग में आशुतोष सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुंवर राज सिंह मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा सर्वाधिक पदक अर्जित करने पर वेलर हाउस को इस वर्ष की ग्लैडविन मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिभावकों के बीच हुईं स्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रधानाचार्या शालिनी सिंह ने नशामुक्त जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान सुमित गंगवार, शुभम देशवाल, फुटबाल कोच विजय भोये, हाउस कोऑर्डिनेटर रेनू राणा आदि मौजूद रहे।
.
फोटो समाचार
जारी
चरनजीत सिंह