{"_id":"116-84251","slug":"Nainital-84251-116","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवक ने नैनी झील में लगाई छलांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवक ने नैनी झील में लगाई छलांग
Nainital
Updated Tue, 19 Aug 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनीताल। युवक ने नैनीझील में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव झील से निकाला गया। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सोमवार शाम करीब पांच बजे तल्लीताल थाने में किसी ने फोन कर बताया कि ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के पास एक युवक झील में कूद गया है। तल्लीताल थानाध्यक्ष संजय पांडे और मल्लीताल कोतवाली प्रभारी टीआर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से युवक कूदा था वहां एक पर्स, मोबाइल और आधी बोतल शराब बरामद हुई। पर्स में मिली आईडी के आधार पर युवक की शिनाख्त सुनील कुमार राज (29) पुत्र राजनराज निवासी ग्राम सुनौड़ा सेलीपाटव बेड़ीनाग के रूप में हुई। इसी बीच युवक के मोबाइल पर उसके बड़े भाई बबलू का फोन आ गया। तल्लीताल के एसओ संजय पांडे ने युवक के भाई को घटना की जानकारी दी तो कुछ देर बाद ही वह मौके पर पहुंच गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को झील से निकाला। शव देख मृतक का भाई फूट-फूटकर रोने लगा। उसने बताया कि सुनील नैनीताल क्लब चौराहे के समीप एक रेस्टोरेंट में काम करता था। एक घंटे पहले सुनील ने उसे छह हजार रुपए दिए थे और गांव में माता-पिता का ध्यान रखने को कहा था। सुनील अविवाहित था। बबलू यहां अप्पूघर में काम करता है। शव निकालने वाली टीम में एफएसओ पान गिरी गोस्वामी, केदार सिंह, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह बोहरा, कुलदीप कुमार, विपिन चंद्र जोशी, राम गिरी थे।
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X