{"_id":"6941af9a39e0c39d760501fa","slug":"the-choked-canal-in-jeetpur-negi-will-soon-be-opened-nainital-news-c-8-1-hld1029-688990-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: जीतपुर नेगी में जल्द खोली जाएगी वर्षों से चोक गूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: जीतपुर नेगी में जल्द खोली जाएगी वर्षों से चोक गूल
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हल्द्वानी। देवलचौड़ नहर के कुलाव संख्या 27 से जीतपुर नेगी की ओर जाने वाली गुल में रामपुर रोड क्रॉसिंग पर वर्षों से ह्यूम पाइप चोक था। इससे काश्तकारों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा था। काश्तकारों ने पिछले दिनों विधायक बंशीधर भगत से भेंटकर समस्या के समाधान की मांग की। मंगलवार को सिंचाई, राजस्व व लोनिवि के अधिकारियों के साथ विधायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को गूल खुलवाकर काश्तकारों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कुलावे को किया जाएगा चौडत़ा
निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग की गूलों में जल प्रवाह एवं तकनीकी स्थिति की समीक्षा की गई। तय किया गया कि रामपुर रोड हाईवे क्रॉसिंग पर स्थित एक प्रमुख कुलावे को आवश्यकतानुसार चौड़ा किया जाएगा तथा उसमें बड़े ह्यूम पाइप डाले जाएंगे। विधायक ने तीनों विभागों के अधिकारियों को 20 दिसंबर तक इस कार्य का स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। वहां तहसीलदार कुलदीप पांडे, सिंचाई विभाग के ईई दिनेश रावत, जेई संजय कुमार, लोनिवि के ईई प्रत्यूष कुमार, सहायक अभियंता ललित तिवारी, ग्राम प्रधान ललित नेगी, मोहन नेगी आदि थे
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो

कमेंट
कमेंट X