{"_id":"69579aad4d68a6f2630f0edd","slug":"a-woman-who-went-into-the-forest-in-ramnagar-was-carried-away-by-a-tiger-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: लकड़ी बीनने जंगल गई वृद्धा को बाघ ने मारा, ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर लगाया तीन घंटे जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: लकड़ी बीनने जंगल गई वृद्धा को बाघ ने मारा, ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर लगाया तीन घंटे जाम
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Fri, 02 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई वृद्धा को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बाघ वृद्धा को घसीटकर घने जंगल में ले गया।
घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई वृद्धा को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बाघ वृद्धा को घसीटकर घने जंगल में ले गया। बाघ के हमला होते ही अन्य साथियों ने शोर मचाया और सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। वन कर्मियों की टीम ने फायरिंग करते हुए सड़क से एक किलोमीटर अंदर जंगल में वृद्धा का शव बरामद किया। बाद में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर करीब तीन घंटे जाम लगाया।
Trending Videos
65 वर्षीय वृद्धा सूखिया देवी पत्नी चंदन सिंह सांवल्दे पश्चिमी की रहने वाली थी। वृद्धा अपनी शादीशुदा बेटी अनीता, बेटे अरुण और पड़ोसी देवेंद्र, अनीता उनकी बच्ची रोशन के साथ शुक्रवार दोपहर एक बजे जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जंगल के अंदर सभी अलग-अलग लकड़ी बीन रहे थे, वृद्धा कुछ दूरी पर थी, घात लगा बैठा बाघ वृद्धा पर झपट्टा। इस दौरान अन्य साथियों ने वृद्धा को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाघ उसे दबोचकर घने जंगल में ले गया। बाघ के हमला होते वृद्धा के बेटे अरुण ने फोन कर ग्रामीणों और ढेला रेंज बबलिया चौकी पर तैनात वन कर्मियों को जानकारी दी। सूचना वन कर्मियों की टीम जंगल के अंदर गई और सर्च अभियान चलाया। वन कर्मियों ने दर्जनों हवाई फायर किए, तब बाघ वृद्धा का शव छोड़कर जंगल में चला गया। शव को लेकर जब वन कर्मी जंगल से बाहर आए तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और शव को गांव के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण तुरंत हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग पर अड़े गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर सीटीआर निदेशक डा. साकेत बडोला, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, सीटीआर उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ कालागढ़ अमित ग्वासीकोटी, ढेला रेंजर बीपी हर्बाेला, बिजरानी रेंजर नवीन पांडे के अलावा पुलिस और प्रशासनिक टीम पहुंची। तीन घंटे जाम के बाद ग्रामीणों को जल्द बाघ के पकड़े जाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस कर्मियों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव मोरचरी भिजवाया दिया।
जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने मारा है। मौके पर कैमरा ट्रैप, पिंजरा लगाया जा रहा है, ड्रोन की मदद से बाघ को पकड़ लिया जाएगा। मृतका के परिजनों के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। - डा. साकेत बडोला, निदेशक कॉर्बेट टाइजर रिजर्व

कमेंट
कमेंट X