{"_id":"69577115f693afd4390dc639","slug":"one-person-died-and-four-were-injured-in-a-pickup-truck-collision-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Road Accident: पिकअप और कार की टक्कर...एक की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Road Accident: पिकअप और कार की टक्कर...एक की मौत, चार घायल
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के बहेड़ी स्थित रिछा कस्बा से काठगोदाम नया वर्ष मनाने आए पांच युवकों से भरी कार को बृहस्पतिवार की रात 12:30 बजे पिकअप ने टक्कर मार दिया। काठगोदाम के खेड़ा गोलपार में यह हादसा हुआ।
काठगोदाम के खेड़ा गोलपार में सड़क दुर्घटना।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बहेड़ी स्थित रिछा कस्बा से काठगोदाम नया वर्ष मनाने आए पांच युवकों से भरी कार को बृहस्पतिवार की रात 12:30 बजे पिकअप ने टक्कर मार दिया। काठगोदाम के खेड़ा गोलपार में यह हादसा हुआ। कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को एसटीएच ले जाया गया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार रिछा के रहने वाले मुजाहिद, इसरार, सनावर, अफजाल और रिजवान नया साल मनाने काठगोदाम क्षेत्र में आए थे। यहां से वह वापस लौट रहे थे। खेड़ा गोलापार के निकट सामने से आ रही पिकअप से उनके कार की जोरदार टक्कर हो गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस के जरिए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।रिजवान (28) की मौत हो गई। जबकि घायल मुजाहिद, इसरार सनावर और अफजाल का इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
काठगोदाम एस ओ विमल मिश्रा ने बताया कि घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले रिजवान का शव मोर्चरी में भेज दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X