{"_id":"690d88204443cdbabe0dc606","slug":"bike-rider-crushed-to-death-by-overloaded-dumper-in-lalkuan-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Road Accident: ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत; लोगों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Road Accident: ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत; लोगों ने किया हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, लालकुआं
Published by: हीरा मेहरा
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:18 AM IST
सार
एक ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल पैदा हो गया।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लालकुआं राजमार्ग पर बृहस्पतिवार देर शाम वन विकास निगम डिपो संख्या पांच के सामने एक ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल पैदा हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत किया।
Trending Videos
वार्ड नंबर एक निवासी इस्राइल (35) अपने एक साथी के साथ बाइक से हल्दूचौड़ की ओर से लालकुआं आ रहा था। तभी वन विकास निगम डिपो संख्या पांच के पास तेज रफ्तार और ओवरलोड आरबीएम से भरे डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस्राइल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।