{"_id":"690d01057c70177a4d037b31","slug":"a-woman-was-strangled-to-death-after-failing-to-rape-her-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-132540-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"नर्क बना किराये का मकान: दुष्कर्म में नाकाम होने पर युवती की गला घोंटकर हत्या; इंटर्नशिप करने आई थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नर्क बना किराये का मकान: दुष्कर्म में नाकाम होने पर युवती की गला घोंटकर हत्या; इंटर्नशिप करने आई थी
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर
Published by: हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:32 AM IST
सार
ओडिशा से लालपुर इंटर्नशिप करने आई एक युवती की मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म का प्रयास किया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने भाई की मदद से शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने 10 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ओडिशा से इंटर्नशिप करने लालपुर आई युवती से मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ने चादर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और भाई की मदद से शव नदी में फेंक दिया। पुलिस ने 10 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका भाई हत्थे नहीं चढ़ सका।
Trending Videos
बुधवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ओडिशा के जेकेपुर रायगड़ निवासी 23 वर्षीय युवती छह माह से लालपुर में कामेशवर सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। वह क्षेत्र की एक कंपनी के एचआर विभाग से इंटर्नशिप कर रही थी। चार नवंबर को अपराह्न तीन बजे युवती कंपनी से कमरे में आई थी। उस समय घर पर मकान मालिक का बेटा था। बाकी परिवार मां के साथ निजी अस्पताल में थे। अमित ने युवती को रोटी बनाने के लिए बुलाया था। युवती रोटी बनाने लगी तो आरोपी ने पकड़कर दुष्कर्म की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी ने युवती का गला दबा दिया और उसके बाद मंदिर वाले कमरे में रखी चादर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव को कमरे में छिपाकर वह पिता के साथ रुद्रपुर अस्पताल चला गया। वहां से वह अपने भाई सुमित को साथ लेकर घर आया और दोनों ने शव चादर में लपेटकर बाइक से श्मशानघाट के पास नाले में फेंक दिया था।
पुलिस ने शक के आधार पर अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त चादर व घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए। इस मामले में दूसरे आरोपी सुमित की तलाश की जा रही है।
मां का फोन न उठाने पर खुला मामला
वारदात के दिन मंगलवार को जब युवती कमरे पर पहुंची तो उसने अपनी मां से फोन पर बात की। शाम को मां ने फोन मिलाया। कई बार कॉल करने पर भी जब बात नहीं हुई तो बुधवार को उन्होंने अपने दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार को रुद्रपुर भेजा। यहां आकर देखा तो घर पर ताला लगा था। तब उसने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने संदेह के आधार पर अमित को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो मामला खुल गया।