{"_id":"690d0bf2835d4f3c420efaa7","slug":"the-shehnai-will-not-resonate-after-10-pm-haldwani-news-c-337-1-shld1032-126991-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: रात दस बजे बाद नहीं गूंजेगी शहनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: रात दस बजे बाद नहीं गूंजेगी शहनाई
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक
विज्ञापन
हल्द्वानी। विवाह सीजन में होने वाली दिक्कतों को देखते कैटरिंग और बैंक्वेट एसोसिएशन के बाद बैंड एसोसिएशन ने भी कड़ाई से नियमों का पालन करने का निर्णय लिया है। बैंड वादकों का कहना है कि रात 10 बजे बाद वह लोग बैंड या शहनाई नहीं बजाएंगे। विवाह की बुकिंग कराने वालों को पहले ही वह यह नियम बता रहे हैं। उन्होंने देर रात जयमाला के समय बजने वाले डीजे पर भी रोक लगाने की मांग की है।
हल्द्वानी में 35 से 40 के बीच बैंड हैं। एक बैंड में 10 से 25 तक कर्मचारी शामिल रहते हैं। पांच साल पहले तक शहर में 15-16 बैंड ही थे। संख्या बढ़ने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। पूर्व अध्यक्ष हल्द्वानी-नैनीताल बैंड एसोसिएशन शकील अहमद बताते हैं कि अब धंधे में पहले जैसी कमाई नहीं रही। पांच साल पहले आठ से 10 हजार रुपये मिल जाते थे अब वह घटकर पांच से छह हजार के बीच रह गई है। पहले घर से बरात निकलने से लेकर विदाई तक बैंड बाजे वालों को विवाह वाले घर में रात तीन बजे तक रुकना पड़ता था। अब नया नियम बनने से राहत मिली है। नए नियम का वह लोग सख्ती से पालन करेंगे तभी रात 10 बजे वाली व्यवस्था भी ठीक हो सकेगी।
.........
अब रात 10 बजे बैंड वादन बंद हो जाएगा। रात की बरात में शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक वह बैंड बजेगा। हमने पुलिस में शिकायत भी की थी कि 10 बजे बाद डीजे बजाने वालों पर भी सख्ती हो। कुछ जगह अभी भी जयमाला के समय रात 12 बजे तक डीजे पर हंगामा होता रहता है। एक बार फिर पुलिस को वह लोग ज्ञापन देंगे। - उशान हुसैन, अध्यक्ष हल्द्वानी नैनीताल बंड एसोसिएशन।
Trending Videos
हल्द्वानी में 35 से 40 के बीच बैंड हैं। एक बैंड में 10 से 25 तक कर्मचारी शामिल रहते हैं। पांच साल पहले तक शहर में 15-16 बैंड ही थे। संख्या बढ़ने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। पूर्व अध्यक्ष हल्द्वानी-नैनीताल बैंड एसोसिएशन शकील अहमद बताते हैं कि अब धंधे में पहले जैसी कमाई नहीं रही। पांच साल पहले आठ से 10 हजार रुपये मिल जाते थे अब वह घटकर पांच से छह हजार के बीच रह गई है। पहले घर से बरात निकलने से लेकर विदाई तक बैंड बाजे वालों को विवाह वाले घर में रात तीन बजे तक रुकना पड़ता था। अब नया नियम बनने से राहत मिली है। नए नियम का वह लोग सख्ती से पालन करेंगे तभी रात 10 बजे वाली व्यवस्था भी ठीक हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
.........
अब रात 10 बजे बैंड वादन बंद हो जाएगा। रात की बरात में शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक वह बैंड बजेगा। हमने पुलिस में शिकायत भी की थी कि 10 बजे बाद डीजे बजाने वालों पर भी सख्ती हो। कुछ जगह अभी भी जयमाला के समय रात 12 बजे तक डीजे पर हंगामा होता रहता है। एक बार फिर पुलिस को वह लोग ज्ञापन देंगे। - उशान हुसैन, अध्यक्ष हल्द्वानी नैनीताल बंड एसोसिएशन।