{"_id":"63d95fc9827c8058753f8509","slug":"cracks-increasing-every-week-in-lower-malroad-of-nainital-nainital-news-hld4899878128-2023-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: लोअर मालरोड पर हर सप्ताह बढ़ रही दरारें, स्थानीय निवासियों की बढ़ी चिंता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: लोअर मालरोड पर हर सप्ताह बढ़ रही दरारें, स्थानीय निवासियों की बढ़ी चिंता
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Published by: हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Wed, 01 Feb 2023 05:48 PM IST
विज्ञापन
सार
वर्ष 2018 में लोअर मॉलरोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था। जिसके बाद लोनिवि ने 82 लाख के बजट से झील में बेस बनाकर मशीन से ड्रीलिंग कर पाइप डालकर ट्रीटमेंट करने का भी कार्य किया था। चार साल तक मॉल रोड अस्थायी समाधान के भरोसे टिकी रही।

नैनीताल की लोअर माल रोड पर पड रहीं दरारें
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
नैनीताल की मालरोड में हर सप्ताह दरारें उभर रही हैं। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों समेत विभागीय अधिकारी भी चिंता में है। विभाग दरारों में केमिकल और रेत भरकर उनको बंद करने में लगा है। सड़क की स्थायी मरम्मत के लिए विभाग बजट की बाट जोह रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि वर्ष 2018 में लोअर मॉलरोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था। जिसके बाद लोनिवि ने 82 लाख के बजट से झील में बेस बनाकर मशीन से ड्रीलिंग कर पाइप डालकर ट्रीटमेंट करने का भी कार्य किया था। चार साल तक मॉल रोड अस्थायी समाधान के भरोसे टिकी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक रोड के स्थायी उपचार के लिए शासन से बजट पास नहीं हो पाया है। हल्की बारिश के बाद लोअर मालरोड में फिर एक बार दरारें उभर गई हैं। स्थायी उपचार के लिए बजट पास न होने से विभाग भी दरारों को हर 15 दिन में केमिकल और रेत से भर रहा है। मंगलवार को भी लोनिवि के कर्मचारी सड़क में उभरी दरारों को केमिकल और रेत से भरते नजर आए।
लोनिवि सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि लोअर मालरोड के स्थायी उपचार के लिए तीन करोड़ 48 लाख 54 हजार का बजट शासन के सामने पेश किया गया है। शासन से बजट पास नहीं हो पाया है।
कमेंट
कमेंट X