{"_id":"69767a975daa4338240b61b2","slug":"if-the-deadline-is-not-extended-on-the-portal-cardholders-will-be-deprived-of-their-rations-haldwani-news-c-337-1-hld1039-129515-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: पोर्टल में तारीख न बढ़ी तो राशन से वंचित रह जाएंगे कार्डधारक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: पोर्टल में तारीख न बढ़ी तो राशन से वंचित रह जाएंगे कार्डधारक
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों में अब तक दिसंबर का राशन नहीं बंट पाया है। इसकी वजह चावल उपलब्ध न होना बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में राशन कार्डधारक दिसंबर के राशन से वंचित हो सकते हैं चूंकि शासन की ओर से राशन बांटने की अंतिम तारीख 31 जनवरी तय कर दी है। ऐसे में ऑनलाइन पोर्टल में तारीख नहीं बढ़ी तो लोग राशन से वंचित रहे जाएंगे।
जिले में सस्ते गल्ले की 664 दुकानें हैं। इन दुकानों में लाल, सफेद व पीले 235103 राशन कार्डधारक हैं। इन कार्डों के सापेक्ष 958916 यूनिटों को हर माह राशन आवंटित किया जाता है। पूर्ति विभाग की ओर से दिसंबर के लिए 11931.27 क्विंटल गेहूं और 27088.53 क्विंटल चावल की डिमांड की गई थी। हल्द्वानी गोदाम से 283 विक्रेताओं को राशन वितरित किया जाता है लेकिन इनमें से 50 दुकानदारों को अब तक चावल नहीं मिल पाया है।
बीपीएल परिवार हो रहे परेशान
कार्डधारकों को जनवरी महीने का राशन बांटने के लिए गोदाम में गेहूं उपलब्ध है लेकिन चावल न होने की वजह से राशन विक्रेताओं ने गेहूं का उठान नहीं किया है। दिसंबर महीने का राशन न मिलने की वजह से 50 दुकानों से जुड़े बीपीएल कार्डधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई विक्रेताओं को दिसंबर का राशन नहीं मिला है। ऑनलाइन पोर्टल की आखिरी तिथि बढ़ाने का अपर आयुक्त से आग्रह किया गया है। - रेवाधर बृजवासी, प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन
राशन कार्डधारकों को जल्द चावल मिले इसके लिए रविवार को भी गोदाम खोला गया था। 25 विक्रेताओं ने चावल का उठान किया है। शासन की ओर से दिसंबर महीने का राशन बांटने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 31 जनवरी तक ही खोला गया है। - विजय जोशी, एआरओ पूर्ति विभाग
Trending Videos
जिले में सस्ते गल्ले की 664 दुकानें हैं। इन दुकानों में लाल, सफेद व पीले 235103 राशन कार्डधारक हैं। इन कार्डों के सापेक्ष 958916 यूनिटों को हर माह राशन आवंटित किया जाता है। पूर्ति विभाग की ओर से दिसंबर के लिए 11931.27 क्विंटल गेहूं और 27088.53 क्विंटल चावल की डिमांड की गई थी। हल्द्वानी गोदाम से 283 विक्रेताओं को राशन वितरित किया जाता है लेकिन इनमें से 50 दुकानदारों को अब तक चावल नहीं मिल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीपीएल परिवार हो रहे परेशान
कार्डधारकों को जनवरी महीने का राशन बांटने के लिए गोदाम में गेहूं उपलब्ध है लेकिन चावल न होने की वजह से राशन विक्रेताओं ने गेहूं का उठान नहीं किया है। दिसंबर महीने का राशन न मिलने की वजह से 50 दुकानों से जुड़े बीपीएल कार्डधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई विक्रेताओं को दिसंबर का राशन नहीं मिला है। ऑनलाइन पोर्टल की आखिरी तिथि बढ़ाने का अपर आयुक्त से आग्रह किया गया है। - रेवाधर बृजवासी, प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन
राशन कार्डधारकों को जल्द चावल मिले इसके लिए रविवार को भी गोदाम खोला गया था। 25 विक्रेताओं ने चावल का उठान किया है। शासन की ओर से दिसंबर महीने का राशन बांटने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 31 जनवरी तक ही खोला गया है। - विजय जोशी, एआरओ पूर्ति विभाग

कमेंट
कमेंट X