{"_id":"69767c41f7b77bf7f405ec14","slug":"the-tube-well-motor-in-rajpura-has-burned-out-haldwani-news-c-337-1-hld1039-129511-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: राजपुरा के ट्यूबवेल की मोटर फुंकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: राजपुरा के ट्यूबवेल की मोटर फुंकी
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:55 AM IST
विज्ञापन
जल संस्थान से ई-रिक्शे में पानी ले जाते जवाहरनगर के लोग। संवाद
विज्ञापन
हल्द्वानी। राजपुरा के प्राथमिक विद्यालय में लगे ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई है। ट्यूबवेल खराब होने से वार्ड-14 टनकपुर रोड के जवाहरनगर क्षेत्र में दो हजार लोगों की जलापूर्ति प्रभावित हो गई है। यह ट्यूबवेल इससे पहले जून 2024 में खराब हुआ था। ट्यूबवेल से राजपुरा, जवाहरनगर क्षेत्र में रोजाना जलापूर्ति की जाती है लेकिन 23 जनवरी की रात इसमें खराबी आ गई। जल संस्थान ने मरम्मत के लिए पाइप निकालने शुरू कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रभावित क्षेत्र में जलापूर्ति की मांग की है।
ई-रिक्शा लेकर पानी भरने जल संस्थान पहुंचे लोग
जवाहनगर वार्ड-14 के लोग पेयजल संकट होने पर बर्तन लेकर पानी भरने तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंच गए। ई-रिक्शे और स्कूटी की मदद से वे पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर अनदेखी का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि बीते 10 दिन से उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
मरम्मत के बीच केबल काट ले गए चोर
राजपुरा में खराब ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए पाइप निकाले जा रहे हैं। शनिवार रात चोर खिड़की के रास्ते पाइप के साथ लगी करीब 15 मीटर केबल चोरी कर ले गए। इससे संस्थान को सात हजार से अधिक की चपत लगी है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। गौरतलब है कि चोर दिसंबर में मंडी गेट वाले ट्यूबवेल से भी केबल काट ले गए थे। इससे पहले डहरिया और नई बस्ती इंदिरानगर के ट्यूबवेल में भी इस तरह की घटना हो चुकी है।
ट्यूबवेल खराब होने से ज्यादा असर नहीं पड़ा है। राजपुरा और जवाहरनगर में नगर निगम के एबीसी सेंटर परिसर में बने नये ट्यूबवेल से नियमित आपूर्ति की जा रही है। खराब ट्यूबवेल को सोमवार की शाम तक दुरुस्त कर लिया जाएगा। - रवींद्र कुमार, सहायक अभियंता जल संस्थान
Trending Videos
ई-रिक्शा लेकर पानी भरने जल संस्थान पहुंचे लोग
जवाहनगर वार्ड-14 के लोग पेयजल संकट होने पर बर्तन लेकर पानी भरने तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंच गए। ई-रिक्शे और स्कूटी की मदद से वे पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर अनदेखी का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि बीते 10 दिन से उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरम्मत के बीच केबल काट ले गए चोर
राजपुरा में खराब ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए पाइप निकाले जा रहे हैं। शनिवार रात चोर खिड़की के रास्ते पाइप के साथ लगी करीब 15 मीटर केबल चोरी कर ले गए। इससे संस्थान को सात हजार से अधिक की चपत लगी है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। गौरतलब है कि चोर दिसंबर में मंडी गेट वाले ट्यूबवेल से भी केबल काट ले गए थे। इससे पहले डहरिया और नई बस्ती इंदिरानगर के ट्यूबवेल में भी इस तरह की घटना हो चुकी है।
ट्यूबवेल खराब होने से ज्यादा असर नहीं पड़ा है। राजपुरा और जवाहरनगर में नगर निगम के एबीसी सेंटर परिसर में बने नये ट्यूबवेल से नियमित आपूर्ति की जा रही है। खराब ट्यूबवेल को सोमवार की शाम तक दुरुस्त कर लिया जाएगा। - रवींद्र कुमार, सहायक अभियंता जल संस्थान

जल संस्थान से ई-रिक्शे में पानी ले जाते जवाहरनगर के लोग। संवाद

कमेंट
कमेंट X