UK News: हल्द्वानी के सीएससी केंद्रों पर प्रशासन की कार्रवाई, निलंबित होंगे लाइसेंस
हल्द्वानी के खानचंद्र मार्केट में सीएससी केंद्रों की जांच के दौरान बड़ी अनियमितता सामने आई है। पाया गया कि एक केंद्र नैनीताल के लिए जारी लाइसेंस से हल्द्वानी में चल रहा था। इसके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
विस्तार
हल्द्वानी में सीएससी सेंटरों में अनियमितताएं चरम पर हैं। अधिकारियों ने जांच शुरू की तो एक के बाद एक गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। बृहस्पतिवार को यहां खानचंद्र मार्केट में जांच हुई तो पता चला कि नैनीताल में सीएससी केंद्र संचालन के लिए लाइसेंस दिया गया है, मगर सेंटर हल्द्वानी में चल रहा है। ऐसे दो सेंटर संचालकों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि खानचंद्र मार्केट में दो केंद्रों में गड़बड़ियां मिलीं। एक केंद्र का लाइसेंस नैनीताल के नाम से जारी हुआ था लेकिन उसे खानचंद्र मार्केट में चलाया जा रहा था। इसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। एक केंद्र में दस्तावेजों का रखरखाव सही से नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
रामनगर\कालाढूंगी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रामनगर के कानिया, गूलरघट्टी, घासमंडी समेत नौ सीएससी सेंटरों पर छापा मारा गया। गूलरघट्टी के एक सेंटर पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने, रजिस्टर का रखरखाव नहीं होने, लोकेशन आईडी नहीं दिखाने पर उसे सीज किया गया है। कालाढूंगी में एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने तीन कॉमन सर्विस सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। सलमान कंप्यूटर सेंटर से 26 आधार कार्ड कब्जे में लिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक फैजान खान, राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल, जितेन्द्र मिश्रा, हरीश गिरी शामिल रहे।