सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Locals will be allowed entry into Nainital on showing their local ID

Uk: स्थानीय लोगों को लोकल आईडी दिखाने पर मिलेगा नैनीताल में प्रवेश, बैठक में लिए गए निर्णय; पुलिस तैयार

अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल Published by: हीरा मेहरा Updated Sat, 20 Dec 2025 10:02 AM IST
सार

नैनीताल जिले में कार्निवाल, क्रिसमस, 31 दिसंबर के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद के मद्देनजर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन दिनों केवल स्थानीय निवासी, अपना पहचान पत्र दिखाकर, शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

 

विज्ञापन
Locals will be allowed entry into Nainital on showing their local ID
नैनीताल।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगामी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट और के अवसर पर जिले में बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस अवधि में लोकल पहचान पत्र दिखाने पर ही स्थानीय निवासियों को शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

Trending Videos

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न विभागों और स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की। इसमें पर्यटकों के सुरक्षित आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को सड़क किनारे पेड़ों की लॉपिंग एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

निर्णय लिया गया कि रोड सेफ्टी को देखते हुए पेड़ों पर रिफ्लेक्टर और गड़प्पू से नया गांव तक क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे। टूटे क्रैश बैरियरों की मरम्मत, दुर्घटना संभावित स्थलों का चिह्नीकरण एवं डायवर्जन चौराहों पर बड़े फ्लैक्सी बोर्ड लगाने के साथ ही भवाली से कैंची धाम तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।


भारी वाहन रात 11 से सुबह छह बजे तक चलेंगे
गोष्ठी में तय किया गया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी मालवाहक वाहनों का दिन में प्रवेश पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक आवागमन करेंगे। इसके अलावा बर्फबारी की स्थिति में सभी विभागों को अलर्ट रहने, बिजली, पानी, खाद्यान्न व वाहनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गई। सभी होटल, रिजॉर्ट, कैफे एवं बार में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए गए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 9411112979 या 112 पर देने की अपील की गई।

बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

  • शहर की पार्किंग पैक होने की स्थिति में नारायण नगर में वाहन पार्क कर शटल सेवा संचालित की जाएगी।
  • सभी पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त मैनपावर, प्रकाश व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाएं समय से दी जाएंगी।
  • संपूर्ण क्षेत्र में फॉरेस्ट वाचर्स की ओर से नियमित पेट्रोलिंग की जाएगी।
  • निर्धारित स्थानों से रोडवेज, टैक्सी एवं केएमओयू वाहनों को शटल सेवा में चलाया जाएगा।
  • टैक्सी चालकों की ओर से अपने वाहनों पर तथा होटल स्वामियों द्वारा अपने होटल में मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित किए जाएंगे।
  • 22 दिसंबर से सात जनवरी तक नैनीताल टोल प्लाजा पर दोनों साइड से समान यातायात संचालन के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed