सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   people shivered due to lack of bonfires in public places in haldwani

UK: निगम के दावे बेनकाब...दस जगह अलाव जलाने का दावा, लेकिन शहर में नजर नहीं आया एक भी; लोगों की छूटी कंपकंपी

अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी Published by: हीरा मेहरा Updated Sat, 20 Dec 2025 10:31 AM IST
सार

हल्द्वानी में शुक्रवार रात कड़ाके की सर्दी और कोहरे के कारण भीषण ठंड रही। देर रात अमर उजाला की ओर से की गई पड़ताल में पाया गया कि शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव नहीं जलाए गए थे। 

विज्ञापन
people shivered due to lack of bonfires in public places in haldwani
हल्द्वानी रात्रि 10.29 बजे रोडवेज स्टेशन के फर्श पर सोते लोग यहां पर ठंड से बचने के लिए अलाव नही जला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 

Trending Videos

हल्द्वानी शहर और आसपास शुक्रवार को कड़ाके की सर्दी रही। दोपहर बाद समूचे क्षेत्र को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया। कोहरे के कारण बड़ी ठंड में लोग कपकपाते नजर आए। अमर उजाला ने देर रात शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गाें से लेकर रोडवेज और रेलवे स्टेशनों में ठंड से बचाव के इंतजामों की पड़ताल की। रेलवे स्टेशन, रामपुर रोड, हनुमान मंदिर तिराहा, गैस गोदाम रोड तिराहा, कुसुमखेड़ा, लालडांठ में अलाव नहीं जले। वहीं नगर निगम ने 10 स्थानों पर अलाव जलाने का दावा किया है।

समय-9:30 बजे
मुखानी से निकले तो यहां अलाव को दो-चार रिक्शे वाले घेरकर बैठे थे। लालडांठ पहुंचे तो देखा अलाव नहीं है, केवल एक रेस्टोरेंट खुला दिखा। इस बीच कोहरा बढ़ता जा रहा था और वाहनों की केवल रोशनी दिखाई दे रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

समय-9:35 बजे
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस हावड़ा को जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर तैयार खड़ी है। स्टेशन के बाहर अलाव की व्यवस्था नहीं है। हालांकि कोहरा ज्यादा घना नहीं था।

 

समय-9:40 बजे
नवीन मंडी के अंदर विभिन्न स्थानों पर ठंड से बचने के लिए अलाव जले थे। कुछ लोगों ने बोरे जलाकर ठंड भगाने का इंतजाम किया था तो कोई फल-सब्जी की पेटियां जला ठंड से निजात पाने की कोशिश में था। मंडी बाईपास रोड स्थित निजी बस स्टैंड के पास अलाव नहीं जले थे। यहां कुछ लोग खड़े नजर आए जिनका कहना था कि यहां पर अलाव की व्यवस्था होती तो उन्हें परेशान नहीं होना पड़ता। मंडी से गौरापड़ाव चौराहे तक चार किलोमीटर में कहीं अलाव नहीं था।

 

समय-9:58 बजे
पांच किलोमीटर में तीन जगह अलाव जलता मिला। रामपुर रोड पर एक भी जगह अलाव नहीं दिखा। टीपीनगर चौराहे पर अलाव के इंतजाम नहीं थे। सुशीला तिवारी अस्पताल में अस्पताल और मुख्य गेट पर ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं थी। मेडिकल कॉलेज के गेट पर मूंगफली बेच रहे दुकानदार कागज जलाकर ठंड से निजात पाते दिखे। सिंधी चौराहा पर भी अलाव का पता नहीं था जबकि यहां लोगों की चहलपहल नजर आई। रोडवेज बस अड्डे के दोनों गेट और रामलीला मैदान को जाने वाले मोड़ पर भी अलाव जलता मिला। महिला अस्पताल गेट पर अलाव नहीं दिखा। कालाढूंगी रोड, आईटीआई मोड़ में कहीं भी अलाव के इंतजाम नहीं थे।

 

 

समय-10:07 बजे
एसटीएच में वार्डों के बाहर तीमारदार चादर बिछाकर लेटे मिले। महिला अस्पताल में मरीज के साथ एक-एक तीमारदार वो भी महिला थी।बेस अस्पताल में हालत दुरुस्त मिले। हालांकि सरकारी कंबल कामगार साबित नहीं हुए तो मरीजों को घर से कंबल मंगाकर काम चलाना पड़ा। ठंड का प्रकोप यहां भी काफी नजर आया।

 

ठंड में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को 10 स्थानों पर अलाव जलाए गए, यदि इसकी और जरूरत होगी तो अलाव बढ़ा दिए जाएंगे।
-परितोष वर्मा, नगर आयुक्त

शुक्रवार रहा सबसे सर्द दिन
शुक्रवार का दिन इस बार की सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा। बफीर्ली हवाओं ने दिनभर आमजन को कपकपाया। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक हल्द्वानी में प्रदेश में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। यहां पारे में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। देहरादून का तापमान 22.2 तो हल्द्वानी का पारा 14.3 डिग्री रहा। शाम होते ही ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मौसम विभाग के मुताबिक ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रो में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

 

तापमान एक नजर में-

 

स्थान - अधिकतम - घटा

देहरादून - 22.2 - 0

हल्द्वानी - 14.3 - -8

मुक्तेश्वर - 21.0 - 6

 

टिहरी - 18.0 - 1

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed