{"_id":"6945b7bd889be12cc907abfe","slug":"the-government-has-given-financial-approval-of-rs-963-crore-for-the-construction-of-the-bridge-at-kainchi-bypass-haldwani-news-c-8-1-hld1031-691099-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: कैंची बाईपास पर पुल के लिए 9.63 करोड़ की स्वीकृति, 19 KM लंबे बाईपास का होना है निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: कैंची बाईपास पर पुल के लिए 9.63 करोड़ की स्वीकृति, 19 KM लंबे बाईपास का होना है निर्माण
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:20 AM IST
सार
उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल जिले के बेतालघाट विकास खंड में दूनीखाल-रातीघाट मोटर मार्ग (कैंची बाईपास) पर पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 9 करोड़ 63 लाख 9 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
विज्ञापन
money
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
शासन ने राज्य योजना के तहत नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बेतालघाट में दूनीखाल-रातीघाट मोटर मार्ग (कैंची बाईपास) में पाडली के समीप 74.15 मीटर स्पान के पुल निर्माण को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है। पुल निर्माण के लिए 9 करोड़ 63 लाख 9 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। शासन में अपर सचिव विनीत कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
Trending Videos
कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और हाईवे पर लगने वाले जाम को देखते हुए लोनिवि ने दूनीखाल-रातीघाट कैंची बाईपास का निर्माण शुरू कराया था। यह बाईपास लगभग 19 किलोमीटर लंबा है जिसमें से आठ किलोमीटर सड़क का कटान हो चुका है। इसी रोड में पाडली के समीप एक पुल भी प्रस्तावित था जिसका प्रस्ताव लोनिवि की ओर से शासन को भेजा गया था। विभागीय प्रस्ताव के परीक्षण के बाद शासन ने पुल निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूनीखाल-रातीघाट रोड में प्रस्तावित पुल निर्माण को शासन से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस संबंध में आज ही विभाग को आदेश प्राप्त हुआ है। धनराशि अवमुक्त होने के बाद पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। - पीएस बृजवाल मुख्य अभियंता लोनिवि हल्द्वानी।

कमेंट
कमेंट X