{"_id":"691eab2849cc76e67d09016e","slug":"municipal-administration-has-issued-notices-to-35-families-in-kaladhungi-to-remove-encroachment-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: क्या 15 दिन में हटेंगे नाले पर बने 35 मकान? नगर पालिका ने मांगा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: क्या 15 दिन में हटेंगे नाले पर बने 35 मकान? नगर पालिका ने मांगा जवाब
अमर उजाला नेटवर्क, कालाढूंगी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:16 AM IST
सार
कालाढूंगी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में 35 परिवारों को नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी कर दिए हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
कालाढूंगी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में 35 परिवारों को नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। मेथीसाह नाले के ऊपर बने तमाम अतिक्रमण को 15 दिन के भीतर अपने स्तर पर स्वयं हटाने को कहा गया है। पालिका प्रशासन ने चेताया है कि स्वयं अतिक्रमण न हटाने की दशा में प्रशासन यहां खुद बुलडोजर चलाएगा।
Trending Videos
पालिका प्रशासन के अनुसार वार्ड नंबर एक स्थित शिशु मंदिर के पास मेथीसाह नाले की भूमि पर पिछले लंबे समय से 35 परिवारों ने कब्जा कर मकान बनाए हैं। इनमें से कई लोगों ने पक्के और आलीशान भवन भी खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पालिका ने संबंधित भूमि की पैमाइश करवाकर सभी विभागों से रिपोर्ट ली, जिसमें पाया गया कि अतिक्रमणकारियों के पास भूमि के मालिकाना हक से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं हैं। इसी आधार पर सभी 35 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिक्रमण 15 दिन में हटाने को अतिक्रमणकारियों से कहा गया है। इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन खुद कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएगा। -अभिनव कुमार, ईओ, नगर पालिका कालाढूंगी