{"_id":"6429e80e8be6f1ce86054ca6","slug":"nainijheel-dead-body-found-nainital-news-c-8-1-101303-2023-04-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: नैनीझील में उतराता मिला पर्यटक गाइड का शव, मशक्कत के बाद कांटा डालकर निकाला बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: नैनीझील में उतराता मिला पर्यटक गाइड का शव, मशक्कत के बाद कांटा डालकर निकाला बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Mon, 03 Apr 2023 04:39 PM IST
सार
मल्लीताल जूम लैंड बोट स्टेंड के पास लोगों ने झील में एक शव देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
विज्ञापन
नैनीझील
विज्ञापन
विस्तार
नैनीताल में नैनीझील में रविवार को एक व्यक्ति का शव उतराता नजर आया। पुलिस व दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को झील से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त मेहरागांव दन्या अल्मोड़ा निवासी पर्यटक गाइड के तौर पर हुई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Trending Videos
रविवार को मल्लीताल जूम लैंड बोट स्टेंड के पास लोगों ने झील में एक शव देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाल डीवी सोलंकी और एसएसआई दीपक बिष्ट पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी के पहुंचते ही शव झील में ओझल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी मशक्कत बाद शव न मिलने पर दमकल टीम को बुलाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद झील में कांटे डालने पर शव मिला। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि शव की पहचान मेहरागांव दन्या अल्मोड़ा निवासी ललित सिंह (35) के रूप में हुई। ललित नैनीताल में पर्यटक गाइड का काम करता था। मृतक के परिजन भी नैनीताल पहुंच गए हैं।

कमेंट
कमेंट X