{"_id":"63dea38ace33424c741294a4","slug":"now-cracks-on-upper-malroad-haldwani-news-hld490245076-2023-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: लगातार बढ़ रहा खतरा, लोअर के बाद अब अपर मालरोड पर भी पड़ीं दरारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: लगातार बढ़ रहा खतरा, लोअर के बाद अब अपर मालरोड पर भी पड़ीं दरारें
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Published by: हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sun, 05 Feb 2023 05:15 PM IST
सार
वर्ष 2018 में लोअर माल रोड का करीब 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था। पांच साल बाद भी इसका स्थायी इलाज नहीं हुआ है जिसके चलते लोअर माल रोड में लगातार दरारें नजर आ रही हैं।
विज्ञापन
नैनीताल की अपर माल रोड में पड़ी दरार
- फोटो : NAINITAL
विज्ञापन
विस्तार
नैनीताल की लोअर माल रोड में लगातार बढ़ रहीं दरारों के बाद अब अपर माल रोड में भी दरारें नजर आने लगी हैं। शनिवार को जानकारी होने पर लोनिवि ने केमिकल और रेत से दरारों को भरना शुरू कर दिया है।
Trending Videos
बता दें कि वर्ष 2018 में लोअर माल रोड का करीब 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था। पांच साल बाद भी इसका स्थायी इलाज नहीं हुआ है जिसके चलते लोअर माल रोड में लगातार दरारें नजर आ रही हैं। वहीं अब अपर माल रोड में भी दरारें दिखाई दे रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chardham yatra: सड़कें न सुधरीं तो फिर परेशानी झेलेंगे यात्री, बदरीनाथ, गौरीकुंड सहित इन हाईवे की हालत खराब
शनिवार को लोनिवि कर्मचारी अपर माल रोड में पड़ी दरारों में केमिकल और रेता डालकर सड़क का ट्रीटमेंट करते नजर आए। लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि अपर और लोअर मालरोड में कई जगहों पर दरारें बन गई हैं जिसके स्थायी हल के लिए योजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया कि बजट पास होते ही सड़क की स्थायी मरम्मत करा दी जाएगी।

नैनीताल स्थित माल रोड में पड़ी दरारों को भरता लोनिवि कर्मी- फोटो : NAINITAL

कमेंट
कमेंट X