{"_id":"6515d9614be59f31650add46","slug":"permanent-treatment-of-lower-mall-road-will-be-done-with-rs-348-crores-nainital-news-c-97-1-hld1029-5714-2023-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: 3.48 करोड़ से होगा लोअर माल रोड का स्थायी ट्रीटमेंट, टूटकर झील में समा गया था 25 मीटर हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: 3.48 करोड़ से होगा लोअर माल रोड का स्थायी ट्रीटमेंट, टूटकर झील में समा गया था 25 मीटर हिस्सा
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Fri, 29 Sep 2023 03:55 PM IST
विज्ञापन
सार
वर्ष 2018 में लोअर मालरोड का लगभग 25 मीटर हिस्सा टूट कर झील में समा गया था। लगभग एक माह बाद सड़क का जियो बैग और जीआई पाइप की मदद से अस्थायी ट्रीटमेंट किया गया।

नैनीताल की लोअर माल रोड पर पड रहीं दरारें
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पांच साल से ट्रीटमेंट की राह तक रही लोअर मालरोड का स्थायी उपचार जल्द ही शुरू हो जाएगा। टीएचडीसी के विशेषज्ञों के सर्वे और शासन को भेजी गई डीपीआर के बाद बजट स्वीकृत हो गया है। बीते लंबे समय से किसी ठेकेदार की ओर से निविदा नहीं डाली गई थी। जिस वजह से अब तक सड़क का उपचार शुरू नहीं हो पाया। अब दो ठेकेदारों की ओर से निविदा डाली गई है। जल्द ही मूल्यांकन के बाद चयनित ठेकेदार की ओर से सड़क को माइक्रो पाइलिंग और सेल्स ड्रिवन एंकर ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि वर्ष 2018 में लोअर मालरोड का लगभग 25 मीटर हिस्सा टूट कर झील में समा गया था। लगभग एक माह बाद सड़क का जियो बैग और जीआई पाइप की मदद से अस्थायी ट्रीटमेंट किया गया। इस बीच लगभग एक माह तक सड़क पर यातायात भी ठप रहा था। सड़क का स्थायी ट्रीटमेंट किए नाने के लिए कई विशेषज्ञों ने अध्ययन किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवप्रयाग: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे के पास जेसीबी लदा ट्रेलर वाहन गहरी खाई में गिरा, ऑपरेटर की मौके पर ही मौत
शासन की ओर से अस्थायी उपचार के लिए 82 लाख का बजट भी जारी किया गया। लोनिवि ने टीएचडीसी को नये सिरे से सड़क का स्थायी ट्रीटमेंट करने का प्रस्ताव दिया। बीते वर्ष टीएचडीसी के विशेषज्ञों के अध्ययनों के बाद लगभग चार करोड़ की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी। शासन ने 3.48 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया था। अब काम के लिए दो ठेकेदारों ने निविदा डाली है। जिससे जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।
लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि अब दो ठेकेदारों ने निविदा भरी है। शासन की ओर से मूल्यांकन के बाद किसी एक ठेकेदार को काम सौंप दिया जाएगा। अक्तूबर आखिरी सप्ताह से सड़क के स्थायी उपचार का काम शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट
कमेंट X