Nainital News: डीएम बोले... गर्भवतियों के टीकाकरण में लापरवाही बरती तो होगी सख्त कार्रवाई
भीमताल स्थित विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने गर्भवतियों के टीकाकरण में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
विस्तार
विकास भवन भीमताल सभागार में बृहस्पतिवार को डीएम ललित मोहन रयाल ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बाह्य सहायतित एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। डीएम ने 31 जनवरी तक विकास कार्यों में धनराशि शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। डीएम ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती के टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष धीमी गति होने पर नाराजगी व्यक्त की।
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रोस्टर तैयार कर टीकाकरण शत-प्रतिशत करने को कहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उरेडा विभाग के अधिकारी के साथ कोई भी समकक्ष अधिकारी उपस्थित न होने पर परियोजना अधिकारी उरेडा का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में पशुपालकों को समय से चारा उपलब्ध कराने को कहा।
विधायक निधि कम खर्चने पर अनुरोध पत्र भेजने को कहा
डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक विकासखंड के ऐसे 5-5 गांवों को चिह्नित करने के निर्देश दिए जहां जंगली-जानवरों से खेती को नुकसान होता है। इसके लिए सोलर फेंसिंग, तारबाड़ का प्रस्ताव बनाते हुए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। हल्द्वानी और नैनीताल में पेयजल लाइन के लीकेज की शिकायत पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। विधायक निधि के तहत कम धनराशि व्यय पर डीडीओ से विधायकों को अनुरोध पत्र जारी करते हुए प्रस्ताव प्राप्त कर जल्द ही धनराशि जारी करने को कहा। इस दौरान प्रभारी सीडीओ गोपाल गिरि गोस्वामी, डीएसटीओ डॉ. मुकेश सिंह नेगी, कमल मेहरा आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X