Ramnagar News: युवक की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
रामनगर के गुलरघट्टी स्थित सिंचाई नहर के पास युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।
विस्तार
रामनगर के गुलरघट्टी स्थित सिंचाई नहर के पास युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर युवक की पहचान समीर उर्फ लक्की (20) के रूप में की। युवक के सिर पर पत्थर या किसी वस्तु से चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।
आदर्शनगर कॉलोनी रामनगर निवासी समीर उर्फ लक्की पुत्र छिद्दन बुधवार शाम सात बजे घर से निकला था। तब से वह घर नहीं लौटा। बृहस्पतिवार दोपहर गुलरघट्टी सिंचाई नहर के पास से गुजर रहे लोगों ने एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की शिनाख्त समीर उर्फ लक्की के रूप में की। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि युवक के सिर पर पत्थर या किसी भारी वस्तु से चोट के निशान मिले हैं। प्रथमदृष्टया युवक की मौत पत्थर या किसी भारी वस्तु से पीटकर होना प्रतीत हो रहा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक छह भाइयों में सबसे छोटा था। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रामनगर सीओ सुमित पांडेय ने बताया कि हत्या के सभी एंगलों की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
गूलरघट्टी में युवक का शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की सूचना पर हल्द्वानी से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट समेत आसपास से जरूरी साक्ष्य जुटाए। इन्हें जांच के लिए भेजा दिया है।
परिजन बोले- तहरीर देंगे
मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफ़ी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह नहर किनारे भाई का शव मिलने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि समीर की मौत सामान्य नहीं है बल्कि उसकी हत्या हुई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ शुक्रवार को तहरीर दी जाएगी।

कमेंट
कमेंट X