{"_id":"64989197544af029140cae04","slug":"tourists-boating-in-nainijheel-nainital-news-c-8-1-175920-2023-06-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital: वीकेंड पर सरोवर नगरी में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, नैनीझील में उठाया बोटिंग का लुत्फ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: वीकेंड पर सरोवर नगरी में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, नैनीझील में उठाया बोटिंग का लुत्फ
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Mon, 26 Jun 2023 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार
नगर के पर्यटक स्थल और नगर की माल रोड, पंत पार्क, बोट स्टैंड, भोटिया बाजार व अन्य पर्यटक स्थलों में पर्यटक चहलकदमी करते नजर आए।

नैनीताल में रविवार को नौकायन का आनंद लेते पर्यटक। संवाद

Trending Videos
विस्तार
सप्ताहांत के मौके पर रविवार को नगर में पर्यटकों ने नौकायन किया। वहीं नगर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों में रोका गया।
विज्ञापन
Trending Videos
नैनीताल में रविवार को भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि अन्य सप्ताहांत की अपेक्षा रविवार को पर्यटकों की संख्या में कमी देखी गई लेकिन नगर के पर्यटक स्थल और नगर की माल रोड, पंत पार्क, बोट स्टैंड, भोटिया बाजार व अन्य पर्यटक स्थलों में पर्यटक चहलकदमी करते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर नगर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने बिना बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग में रोका। इसके बाद शटल के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल शहर में भेजा।
सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि नगर में यातायात स्थिति को देखते हुए बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को रोका जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर पर्यटकों के वाहनों को नगर में प्रवेश दिया जा रहा है।
कमेंट
कमेंट X