{"_id":"69767aac1c0b3a4ff60241b9","slug":"tourists-enjoy-the-snowfall-nainital-news-c-238-1-ntl1003-122202-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: बर्फबारी में सैलानियों ने की मौज मस्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: बर्फबारी में सैलानियों ने की मौज मस्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:48 AM IST
विज्ञापन
नैनीताल में नौकायन के लिए लगी भीड़। संवाद
विज्ञापन
नैनीताल। नगर की चोटियों में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को भी सैलानियों ने बर्फबारी का आनंद लिया और इन लम्हों को कैमरों में कैद भी किया। अगले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ बनी रहने की संभावना है।
नयना पीक और स्नोव्यू और हिमालय दर्शन में बर्फ अब भी जमी हुई है। नैनीताल से करीब पांच किलोमीटर दूर हिमालय दर्शन क्षेत्र में रविवार को दिल्ली, हरियाणा, नोएडा आदि शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच मस्ती की। वॉटर फॉल, केव गार्डन, पंत पार्क आदि पर्यटन स्थलों में चहलपहल रही। वाहनों का दबाब बढ़ने से मॉल रोड पर्यटक वाहनों से पटी रही। सुबह से नौका विहार करने वालों का तांता लगा रहा। शुक्रवार से लगातार सैलानियों की आमद बनी रहने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। पर्यटकों ने भोटिया बाजार, तिब्बती बाजार और बड़ा बाजार मॉल रोड स्थित दुकानों से गर्म कपड़ों की खरीदारी की। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि फिलहाल पर्यटकों की आमद बनी रहेगी।
दिनभर रेंगते रहे वाहन
पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से शहर में दिनभर वाहन रेंगते रहे। इससे शहर के पार्किंग स्थल भी पैक रहे। मॉल रोड, रूसी बाईपास, तल्लीताल डांठ, बारापत्थर आदि इलाकों में ट्रैफिक रेंगकर चला।
रविवार और गणतंत्र दिवस पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है ताकि सैलानियों की किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। पार्किंग पैक होने पर शटल सेवा से सैलानियों को नैनीताल भेजा जाएगा।
-डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी यातायात
Trending Videos
नयना पीक और स्नोव्यू और हिमालय दर्शन में बर्फ अब भी जमी हुई है। नैनीताल से करीब पांच किलोमीटर दूर हिमालय दर्शन क्षेत्र में रविवार को दिल्ली, हरियाणा, नोएडा आदि शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच मस्ती की। वॉटर फॉल, केव गार्डन, पंत पार्क आदि पर्यटन स्थलों में चहलपहल रही। वाहनों का दबाब बढ़ने से मॉल रोड पर्यटक वाहनों से पटी रही। सुबह से नौका विहार करने वालों का तांता लगा रहा। शुक्रवार से लगातार सैलानियों की आमद बनी रहने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। पर्यटकों ने भोटिया बाजार, तिब्बती बाजार और बड़ा बाजार मॉल रोड स्थित दुकानों से गर्म कपड़ों की खरीदारी की। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि फिलहाल पर्यटकों की आमद बनी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिनभर रेंगते रहे वाहन
पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से शहर में दिनभर वाहन रेंगते रहे। इससे शहर के पार्किंग स्थल भी पैक रहे। मॉल रोड, रूसी बाईपास, तल्लीताल डांठ, बारापत्थर आदि इलाकों में ट्रैफिक रेंगकर चला।
रविवार और गणतंत्र दिवस पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है ताकि सैलानियों की किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। पार्किंग पैक होने पर शटल सेवा से सैलानियों को नैनीताल भेजा जाएगा।
-डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी यातायात

नैनीताल में नौकायन के लिए लगी भीड़। संवाद

कमेंट
कमेंट X