{"_id":"5a57cc5a4f1c1bf3188b474d","slug":"two-friends-jumped-into-the-naini-lake","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोे दोस्तों ने नैनीझील में छलांग लगाई ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोे दोस्तों ने नैनीझील में छलांग लगाई
अमर उजाला ब्यूरो नैनीताल।
Updated Fri, 12 Jan 2018 02:13 AM IST
विज्ञापन
नैनीताल देर रात में झील में कूदा् युवक को बीडी पांडे जिला अस्पताल लाती पुलिस।
- फोटो : Amar ujala
विज्ञापन
सरोवरनगरी के फांसी गधेरे पर बैठे नशे में धुत दो दोस्तों ने नैनीझील में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ युवकों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों युवकों को बमुश्किल पकड़कर बीडी पांडे जिला अस्पताल में मेडिकल कराया।
बृहस्पतिवार देर रात दो दोस्त फांसी गधेरे के पास झील किनारे बैठे थे। इसी दौरान नैनीताल निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट ने एकाएक झील में छलांग लगा दी। ठीक कुछ देर बाद उसके दोस्त निसौल भीमताल निवासी खिलेश दानू भी झील में कूद गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर तल्लीताल थाने के एसआई मोहन सिंह नयाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
तब तक स्थानीय लोगों ने युवकों को सुरक्षित झील से बाहर निकाल लिया था, लेकिन ज्यादा शराब पीने के कारण युवकों ने पुलिस के साथ गालीगलौज कर उनके साथ हाथापाई की। झड़प में पुलिस कांस्टेबलों की वर्दी फट गई। एसआई के कंधे पर लगे स्टार खींचने का भी आरोप है। बीच-बचाव को पहुंचे स्थानीय लोगों से भी नशेड़ियों ने हाथापाई कर दी।
इससे उनको भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने बमुश्किल युवकों को शांत कर वाहन में बैठाया तो यहां भी उन्होंने हंगामा कर दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ कर एक युवक दोबारा झील में कूदने चला गया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल के डॉ. अमित आनंद के अनुसार युवकों ने शराब पी थी। दोनों के शरीर पर मामूली चोटें हैं। दोनों युवक टैक्सी चालक बताए जा रहे हैं। एसआई एमएस नयाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके वाहन जब्त कर लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। वहीं युवकों का कहना है कि मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने अकारण उनके साथ मारपीट की।
Trending Videos
बृहस्पतिवार देर रात दो दोस्त फांसी गधेरे के पास झील किनारे बैठे थे। इसी दौरान नैनीताल निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट ने एकाएक झील में छलांग लगा दी। ठीक कुछ देर बाद उसके दोस्त निसौल भीमताल निवासी खिलेश दानू भी झील में कूद गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर तल्लीताल थाने के एसआई मोहन सिंह नयाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तब तक स्थानीय लोगों ने युवकों को सुरक्षित झील से बाहर निकाल लिया था, लेकिन ज्यादा शराब पीने के कारण युवकों ने पुलिस के साथ गालीगलौज कर उनके साथ हाथापाई की। झड़प में पुलिस कांस्टेबलों की वर्दी फट गई। एसआई के कंधे पर लगे स्टार खींचने का भी आरोप है। बीच-बचाव को पहुंचे स्थानीय लोगों से भी नशेड़ियों ने हाथापाई कर दी।
इससे उनको भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने बमुश्किल युवकों को शांत कर वाहन में बैठाया तो यहां भी उन्होंने हंगामा कर दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ कर एक युवक दोबारा झील में कूदने चला गया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल के डॉ. अमित आनंद के अनुसार युवकों ने शराब पी थी। दोनों के शरीर पर मामूली चोटें हैं। दोनों युवक टैक्सी चालक बताए जा रहे हैं। एसआई एमएस नयाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके वाहन जब्त कर लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। वहीं युवकों का कहना है कि मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने अकारण उनके साथ मारपीट की।

कमेंट
कमेंट X