{"_id":"658eb30e6b001a6a0104c1b9","slug":"uttarakhand-bhu-kanoon-uttarakhand-peoples-raised-the-demand-of-bhu-kanoon-in-uttarakhand-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhu Kanoon: कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक भू-कानून पर हल्ला बोल, जगह-जगह प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhu Kanoon: कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक भू-कानून पर हल्ला बोल, जगह-जगह प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: हीरा मेहरा
Updated Fri, 29 Dec 2023 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तराखंड के लोग भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में उत्तराखंड भू-कानून लागू करने की मांग को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

Bhu Kanoon
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर बृहस्पतिवार को महानगर कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू कराने और बेरोजगार युवाओं को नौकरियों में 70 फीसदी आरक्षण दिलाने की मांग की। हल्द्वानी में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। यहां विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए प्रदेश में सशक्त भू-कानून की जरूरी है।

Trending Videos
महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को 70 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालो में हेमंत बगड़वाल, शोभा बिष्ट, मलय बिष्ट, हाजी सुहेल सिद्दीकी, सौरभ भट्ट आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, रामनगर में नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा तथा युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल नेगी की अगुवाई में एसडीएम राहुल शाह के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि सशक्त भू-कानून लागू किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में देशबंधु रावत, मौ. हाशिम, जावेद खान, अनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश, अकरम आदि मौजूद रहे।
ये पढ़ें- Uttarakhand: गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में 15 को होगी मूल निवास स्वाभिमान महारैली, जुटेंगे हजारों लोग
बता दें कि, इससे पहले देहरादून में भी भू-कानून को लेकर जबरदस्त रैली निकाली गई थी। इस दौरान उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली को देहरादून में मिले अपार समर्थन के बाद अब बागेश्वर में उत्तरायणी कौथिग के दिन 15 जनवरी को राज्यभर से हजारों लोग जुटेंगे।