{"_id":"68c72aa0b898d3b1350a3cb0","slug":"10-diseases-gripped-in-this-season-haldwani-news-c-8-1-hld1048-636543-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: सीजन में 10 बीमारियों ने जकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: सीजन में 10 बीमारियों ने जकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Mon, 15 Sep 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हल्द्वानी। मानसूनी बारिश से मौसम भले सुहावना हो गया लेकिन बीमारियों का खतरा बढ़ा है। मच्छर के काटने से मलेरिया और डेंगू हो रहा है जबकि दूषित भोजन व गंदे पानी के सेवन से लोग टाइफाइड के शिकार हो रहे हैं।
तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी जुखाम और वायरल बुखार आ रहा है। एसटीएच और बेस अस्पताल में रोजाना कई लोग 10 अलग-अलग बीमारियों के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बेस अस्पताल के पीएमएस डाॅ. केएस दताल का कहना है कि लोगों को मानसून में खानपान व साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा।

Trending Videos
तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी जुखाम और वायरल बुखार आ रहा है। एसटीएच और बेस अस्पताल में रोजाना कई लोग 10 अलग-अलग बीमारियों के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बेस अस्पताल के पीएमएस डाॅ. केएस दताल का कहना है कि लोगों को मानसून में खानपान व साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन