सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pauri News ›   25 flags were offered on the first day at Manjughoswar Mahadev Temple.

Pauri News: मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में पहले दिन चढ़ाए 25 निशान

संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी Updated Wed, 22 Oct 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन
25 flags were offered on the first day at Manjughoswar Mahadev Temple.
विकासखंड कोट के देहलचौरी ​स्थित कांडा गांव में आयो​जित मेले में पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़---स्
विज्ञापन
फोटो
Trending Videos

दो दिवसीय कांडा मेला शुरू, ध्याणियाें ने की सुख-समृद्धि की कामना
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। ब्लॉक कोट के देहलचौरी क्षेत्र के कांडा गांव स्थित सिद्धपीठ मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय कांडा मेला शुरू हुआ। मंजीन कांडा मेला समिति एवं मंदिर के पुजारी ने देव-पूजन किया। पूजा-अर्चना के साथ मंदिर के कपाट सुबह करीब 7.30 बजे खोले गए। पहले दिन 25 श्रद्धालुओं ने मंदिर में निशान चढ़ाए। ध्याणियां भी अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर मंदिर पहुंचीं।
मंजीन कांडा सेवा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष कांडा मेले का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष बांटी जाने वाली झंडियों में इस वर्ष लगभग 45 झंडियां मेला समिति ने वितरित की हैं। मेला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि निशान चढ़ाने का सिलसिला छोटे कांडा मेला से शुरू हुआ। मंदिर में सबसे पहले ढोल दमाऊं की थाप पर अरकंडी गांव से ठीक डेढ़ बजे मंदिर में पहला निशान पहुंचा। दोपहर करीब 2.15 बजे मां मंजू देवी की डोली मंदिर में पहुंचने के बाद निशानों को चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान अलग-अलग गांवों से पहुंचे लोगों ने मंदिर में छत्र चढ़ाए। पुजारी भट्ट ने बताया कि मेले के पहले दिन मंदिर में 25 निशान चढ़ाए गए। मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर पुजारी विमल प्रसाद भट्ट, रघुनाथ प्रसाद भट्ट, जगदीश प्रसाद, दिलीप भट्ट, पूर्णानंद भट्ट, तारादत्त भट्ट, स्टाप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा, उत्तम राणा के साथ ही तहसीलदार दीपक सिंह भंडारी, श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, टीएसआई नीरज शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां तेज

पौड़ी। ब्लॉक पौड़ी के गगवाड़स्यूं घाटी स्थित सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर समिति बलोड़ी की ओर से चतुर्दशी मेला एक से पांच नवंबर तक होगा। शिव ध्वजा यात्रा व आरोहण, चक्रव्यूह का मंचन, लोक गायिका संगीता ढौंडियाल व साहब सिंह रमोला की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मेले में छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम होंगे और हास्य कलाकार संदीप छिलबट दर्शकों को गुदगुदाएंगे। लोक गायक मुकेश कठैत जागरण करेंगे। अध्यक्ष केशर सिंह कठैत, सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संवाद
-------------------------------------------------------------



भव्य रूप से मनाएंगे ईगास पर्व
श्रीनगर। भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने बैठक कर एक नवंबर को मनाए जाने वाले ईगास पर्व (बूढ़ी दिवाली) की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष ईगास पर्व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। ईगास पर्व प्रभु राम के अयोध्या लौटने की सूचना मिलने के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है। साथ ही भैलो जलाने की परंपरा वीर माधो सिंह भंडारी और उनके साथियों की स्मृति से जुड़ी है। बैठक में मदन गडोई, पद्मेंद्र रावत, मुकेश नौटियाल, संजय कोठारी, भगत सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र थपलियाल, भगवती प्रसाद पुरी, किशोरी नौटियाल, रवि पुरी, प्रमोद और दीनबंधु चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संवाद

भक्तियाना में कैलाश लीला और रामजन्म का मंचन

श्रीनगर। भक्तियाना के आवास विकास मैदान में जय शक्ति रामलीला समिति की ओर से मंगलवार को कैलाश लीला और रामजन्म का मंचन किया गया। शिव की भूमिका अंकित पांडे, पार्वती की सूर्यांश, रावण की मनीष, रक्षित ने कुंभकरण की, सारांश नौटियाल ने विभीषण की, दशरथ की मुकेश सेमवाल ने निभाई। रामलीला में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र मैठाणी रहे। उन्होंने शिव-पार्वती की आरती कर मंचन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की ओर से रामलीला मंचन की यह पहल समाज में एक सकारात्मक सोच को दर्शाती है। रामलीला के सभी पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ताड़का वध और गौरी पूजन प्रसंग का मंचन किया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed