{"_id":"696cdab549a01b3851008cb9","slug":"a-lake-will-be-built-in-siku-ghandiyal-boosting-tourism-development-pauri-news-c-51-1-pri1001-112901-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: सीकू-घंडियाल में बनेगी झील, पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: सीकू-घंडियाल में बनेगी झील, पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 18 Jan 2026 06:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
2.8 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगी झील, साहसिक खेल, योग-ध्यान और नेचर पार्क होंगे आकर्षण
पौड़ी। जिले के कई रमणीक स्थल अब तक पर्यटन मानचित्र पर अपेक्षित पहचान नहीं बना पाए हैं। ऐसा ही एक क्षेत्र सीकू-घंडियाल घाटी है जहां प्रकृति ने सुरम्य घाटियां, घने वन और शांत वातावरण तो प्रदान किया है लेकिन संगठित पर्यटन गतिविधियां सीमित रही है।
जिला प्रशासन एवं स्थानीय विधायक की पहल से सीकू-घंडियाल में बहुउद्देशीय झील विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। लोनिवि की ओर से परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। ईई रीना नेगी ने बताया कि सीकू-घंडियाल मोटर मार्ग पर सीकू के समीप लगभग 2.8 एकड़ क्षेत्रफल में यह परियोजना विकसित की जाएगी। इसके तहत 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मुख्य झील का निर्माण प्रस्तावित है।
परियोजना के तहत झील के साथ-साथ कई आधुनिक एवं पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इनमें ओपन योग सेंटर और ओपन ध्यान केंद्र, सुबह-शाम की सैर के लिए फुटपाथ, पहाड़ी शैली में 8 से 10 कॉटेज, पर्यटकों के लिए रेस्तरां, बच्चों के लिए नेचर पार्क व साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 900 मीटर लंबा साइकिलिंग ट्रैक शामिल है।
परियोजना को लेकर जनवरी में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान और विधायक राजकुमार पोरी द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
Trending Videos
पौड़ी। जिले के कई रमणीक स्थल अब तक पर्यटन मानचित्र पर अपेक्षित पहचान नहीं बना पाए हैं। ऐसा ही एक क्षेत्र सीकू-घंडियाल घाटी है जहां प्रकृति ने सुरम्य घाटियां, घने वन और शांत वातावरण तो प्रदान किया है लेकिन संगठित पर्यटन गतिविधियां सीमित रही है।
जिला प्रशासन एवं स्थानीय विधायक की पहल से सीकू-घंडियाल में बहुउद्देशीय झील विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। लोनिवि की ओर से परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। ईई रीना नेगी ने बताया कि सीकू-घंडियाल मोटर मार्ग पर सीकू के समीप लगभग 2.8 एकड़ क्षेत्रफल में यह परियोजना विकसित की जाएगी। इसके तहत 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मुख्य झील का निर्माण प्रस्तावित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजना के तहत झील के साथ-साथ कई आधुनिक एवं पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इनमें ओपन योग सेंटर और ओपन ध्यान केंद्र, सुबह-शाम की सैर के लिए फुटपाथ, पहाड़ी शैली में 8 से 10 कॉटेज, पर्यटकों के लिए रेस्तरां, बच्चों के लिए नेचर पार्क व साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 900 मीटर लंबा साइकिलिंग ट्रैक शामिल है।
परियोजना को लेकर जनवरी में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान और विधायक राजकुमार पोरी द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

कमेंट
कमेंट X