{"_id":"6949235803558d40b40bc35b","slug":"demand-raised-for-compensation-at-urban-rates-pauri-news-c-51-1-pri1001-112590-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: शहरी दर से मुआवजा दिलाने की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: शहरी दर से मुआवजा दिलाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। एनएच चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे नगर पंचायत सतपुली के वार्ड नंबर चार के निवासियों ने शहरी दर से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। प्रभावित लोगों ने एडीएम को ज्ञापन देकर जल्द समस्या के हल की गुहार लगाई है।
सोमवार को सतपुली नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के प्रभावित लोगों ने एडीएम अनिल गर्ब्याल से मुलाकात की। इस दौरान संजय सिंह, बलवीर व जयदेव प्रसाद ने बताया कि सतपुली में इन दिनों एनएच-534 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें उनके भवन व भूमि का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन सतपुली के वार्ड नंबर चार के प्रभावित लोगों को शहरी दर से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। कहा कि उनके भवनों व भूमि का नाप सही ढंग से नहीं लिया गया है। उन्होंने एडीएम से अधिग्रहित भूमि का वर्तमान समय की नगरीय दरों के अनुसार पुर्नमूल्यांकन करने, निर्धारित प्रतिकर राशि को पुन संशोधित करने, भूमि का नाप जोख निष्पक्ष रूप से करने, वैधानिक प्रतिकर राशि देने की मांग उठाई। इस मौके पर अनीता, भारत, गौतम, करण सिंह, गोविंद राम डुकलान, रिंकी रावत आदि शामिल रहे।
Trending Videos
सोमवार को सतपुली नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के प्रभावित लोगों ने एडीएम अनिल गर्ब्याल से मुलाकात की। इस दौरान संजय सिंह, बलवीर व जयदेव प्रसाद ने बताया कि सतपुली में इन दिनों एनएच-534 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें उनके भवन व भूमि का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन सतपुली के वार्ड नंबर चार के प्रभावित लोगों को शहरी दर से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। कहा कि उनके भवनों व भूमि का नाप सही ढंग से नहीं लिया गया है। उन्होंने एडीएम से अधिग्रहित भूमि का वर्तमान समय की नगरीय दरों के अनुसार पुर्नमूल्यांकन करने, निर्धारित प्रतिकर राशि को पुन संशोधित करने, भूमि का नाप जोख निष्पक्ष रूप से करने, वैधानिक प्रतिकर राशि देने की मांग उठाई। इस मौके पर अनीता, भारत, गौतम, करण सिंह, गोविंद राम डुकलान, रिंकी रावत आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X