{"_id":"69492e5ad5c399230705eece","slug":"avantika-first-in-essay-and-akshit-first-in-thought-seminar-pauri-news-c-51-1-pri1001-112593-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: निबंध में अवंतिका व विचार संगोष्ठी में अक्षित प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: निबंध में अवंतिका व विचार संगोष्ठी में अक्षित प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
निबंध में अवंतिका व विचार संगोष्ठी में अक्षित प्रथम
पौड़ी। महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती पर राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस दौरान गणित निबंध प्रतियोगिता में अवंतिका व विचार संगोष्ठी में अक्षित रैमानी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने कहा कि गणित के प्रति साकारात्मक दृष्टिकोण और इच्छाशक्ति छात्र-छात्राओं को गणित अध्ययन के प्रति जागरूक करती है। गणित शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2012 में रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया था। इसके बाद से हर वर्ष 22 दिसंबर का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता आ रहा है। इस दौरान आयोजित गणित विचार संगोष्ठी में अक्षित रैमानी ने प्रथम, अवंतिका द्वितीय व अंश बलूनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि गणित निबंध प्रतियोगिता में अवंतिका ने प्रथम, महक ने द्वितीय व नेहा तृतीय रही। इस अवसर पर कैलाश पंवार, रंजन रावत, जितेंद्र राणा, विपिन, रश्मि सेमवाल, वंदना ध्यानी आदि मौजूद रहे। उधर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंरखाल में राष्ट्रीय गणित दिवस डॉ. अतुल बमराडा ने विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और उनके गणित प्रेम से परिचित कराया गया। प्रधानाध्यापिका नंदा रावत ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करती हैं और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सीखने को आनंदपूर्ण बनाती हैं।
Trending Videos
निबंध में अवंतिका व विचार संगोष्ठी में अक्षित प्रथम
पौड़ी। महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती पर राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस दौरान गणित निबंध प्रतियोगिता में अवंतिका व विचार संगोष्ठी में अक्षित रैमानी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने कहा कि गणित के प्रति साकारात्मक दृष्टिकोण और इच्छाशक्ति छात्र-छात्राओं को गणित अध्ययन के प्रति जागरूक करती है। गणित शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2012 में रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया था। इसके बाद से हर वर्ष 22 दिसंबर का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता आ रहा है। इस दौरान आयोजित गणित विचार संगोष्ठी में अक्षित रैमानी ने प्रथम, अवंतिका द्वितीय व अंश बलूनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि गणित निबंध प्रतियोगिता में अवंतिका ने प्रथम, महक ने द्वितीय व नेहा तृतीय रही। इस अवसर पर कैलाश पंवार, रंजन रावत, जितेंद्र राणा, विपिन, रश्मि सेमवाल, वंदना ध्यानी आदि मौजूद रहे। उधर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंरखाल में राष्ट्रीय गणित दिवस डॉ. अतुल बमराडा ने विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और उनके गणित प्रेम से परिचित कराया गया। प्रधानाध्यापिका नंदा रावत ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करती हैं और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सीखने को आनंदपूर्ण बनाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X