{"_id":"691f0d9d2d05b5f8680aa66f","slug":"educated-the-girl-students-about-cervical-cancer-and-hygiene-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118407-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर एवं हाईजीन के बारे में बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर एवं हाईजीन के बारे में बताया
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। रोटरी क्लब अलकनंदा वैली की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर सर्वाइकल कैंसर एवं हाईजीन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों को निशुल्क हाईजीन की किट भी उपलब्ध कराई गई।
क्लब सचिव नवल किशोर जोशी ने रोटरी क्लब अलकनंदा वैली ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। मुख्य वक्ता डॉ. गरिमा नैथानी ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से होने वाले नुकसान एवं बचाव के साथ-साथ हाइजीन के रखरखाव के बारे में बताया।
बच्चों ने भी अपने हाईजीन से संबंधित रखरखाव पर सवाल पूछे। अंत में सभी बच्चों को एक-एक हाइजीन की किट भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. मीना सेमवाल, डॉ. सुनील बिजलवान, पूनम जोशी, बलदेव बिष्ट, चंडी प्रसाद जुगराण, प्रशांत पंवार, कृपाल सिंह पटवाल, धनेश उनियाल, अजय जोशी, अर्जुन सिंह गुसाई, मंजू रावत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
क्लब सचिव नवल किशोर जोशी ने रोटरी क्लब अलकनंदा वैली ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। मुख्य वक्ता डॉ. गरिमा नैथानी ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से होने वाले नुकसान एवं बचाव के साथ-साथ हाइजीन के रखरखाव के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों ने भी अपने हाईजीन से संबंधित रखरखाव पर सवाल पूछे। अंत में सभी बच्चों को एक-एक हाइजीन की किट भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. मीना सेमवाल, डॉ. सुनील बिजलवान, पूनम जोशी, बलदेव बिष्ट, चंडी प्रसाद जुगराण, प्रशांत पंवार, कृपाल सिंह पटवाल, धनेश उनियाल, अजय जोशी, अर्जुन सिंह गुसाई, मंजू रावत आदि मौजूद रहे।