{"_id":"694e80e245cdb38f760640da","slug":"in-chaubattakhal-projects-worth-26-crore-rupees-were-inaugurated-and-their-foundation-stones-were-laid-pauri-news-c-49-1-sdrn1007-120696-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: चौबट्टाखाल में 26 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: चौबट्टाखाल में 26 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 26 Dec 2025 06:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यटन व लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने कई कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग
सतपुली। पर्यटन और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को अपनी चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 26 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पोखड़ा विकासखंड के जीजीआईसी किमगड़ी के वार्षिकोत्सव में उन्होंने जल्द ही विज्ञान विषय शुरू करने की घोषणा की। विकासखंड पोखड़ा में 50 की लाख की लागत से ग्राम पंचायत वीणाधार, कमेड़ी, देवरानी, असलोट और 10 लाख से एकेश्वर के ग्राम पंचायत डण्डा मल्ला के पंचायत भवनों का लोकार्पण किया गया।
पोखड़ा विकास खंड के देवराडी ग्राम मल्ली में 136.94 लाख की लागत से निर्मित होने वाली स्प्रिकलर प्रणाली पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास और एकेश्वर के ग्राम पाखरी में 120 लाख की धनराशि की सोलर आनग्रीड पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना के नवनिर्माण का भी लोकार्पण किया।
उन्होंने 887.92 लाख की धनराशि से निर्मित विकासखंड पोखड़ा के 03 किमी दमदेवल मोटर मार्ग के डाडाखिल से ग्राम कुई तक ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण कार्य स्टेज 1 और 212.35 लाख की धनराशि से निर्मित हुए चौबट्टाखाल-कुई दांता मोटर मार्ग से उलखेत तोक के अनुसूचित जाति मजगांव तक ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण का भी लोकार्पण किया।
इन मौकों पर एडीएम अनिल गब्र्याल, एसडीएम रेखा आर्य, युवा भाजपा नेता सुयश रावत, मंडल अध्यक्ष पोखड़ा शैलेंद्र दर्शन, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य पुष्कर जोशी, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रभु शरण बुडाकोटी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सतपुली। पर्यटन और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को अपनी चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 26 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पोखड़ा विकासखंड के जीजीआईसी किमगड़ी के वार्षिकोत्सव में उन्होंने जल्द ही विज्ञान विषय शुरू करने की घोषणा की। विकासखंड पोखड़ा में 50 की लाख की लागत से ग्राम पंचायत वीणाधार, कमेड़ी, देवरानी, असलोट और 10 लाख से एकेश्वर के ग्राम पंचायत डण्डा मल्ला के पंचायत भवनों का लोकार्पण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोखड़ा विकास खंड के देवराडी ग्राम मल्ली में 136.94 लाख की लागत से निर्मित होने वाली स्प्रिकलर प्रणाली पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास और एकेश्वर के ग्राम पाखरी में 120 लाख की धनराशि की सोलर आनग्रीड पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना के नवनिर्माण का भी लोकार्पण किया।
उन्होंने 887.92 लाख की धनराशि से निर्मित विकासखंड पोखड़ा के 03 किमी दमदेवल मोटर मार्ग के डाडाखिल से ग्राम कुई तक ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण कार्य स्टेज 1 और 212.35 लाख की धनराशि से निर्मित हुए चौबट्टाखाल-कुई दांता मोटर मार्ग से उलखेत तोक के अनुसूचित जाति मजगांव तक ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण का भी लोकार्पण किया।
इन मौकों पर एडीएम अनिल गब्र्याल, एसडीएम रेखा आर्य, युवा भाजपा नेता सुयश रावत, मंडल अध्यक्ष पोखड़ा शैलेंद्र दर्शन, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य पुष्कर जोशी, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रभु शरण बुडाकोटी आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X