{"_id":"691ca32b3f893a9e290fc089","slug":"lecturer-geeta-chauhan-to-receive-shivdarshan-singh-negi-memorial-akhara-science-teacher-award-shrinagar-news-c-5-1-drn1086-837700-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: प्रवक्ता गीता चौहान को मिलेगा शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: प्रवक्ता गीता चौहान को मिलेगा शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवक्ता गीता चौहान को मिलेगा शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। राजकीय इंटर कॉलेज जखंड की रसायन विज्ञान प्रवक्ता गीता चौहान को पांचवां शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान (2025) प्रदान किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र निर्मल पंवार, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बेंगलूरू में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी-2025 में द्वितीय स्थान मिला था, को भी सम्मानित किया जाएगा।
स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी (पूर्व प्रधानाचार्य राउमावि मंजाकोट, चौरास, टिहरी गढ़वाल) की जयंती के उपलक्ष्य में 23 नवंबर को आखर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वार्षिक आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान समारोह एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ट्रस्ट के संस्थापक संदीप रावत ने बताया कि यह सम्मान गीता चौहान को विद्यालय स्तर पर विज्ञान शिक्षण में उनके नवाचारपूर्ण कार्यों, तथा विद्यार्थियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक गतिविधियों में पहचान दिलाने के लिए दिया जा रहा है। कार्यक्रम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्यालय, गोला बाजार, श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित होगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। राजकीय इंटर कॉलेज जखंड की रसायन विज्ञान प्रवक्ता गीता चौहान को पांचवां शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान (2025) प्रदान किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र निर्मल पंवार, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बेंगलूरू में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी-2025 में द्वितीय स्थान मिला था, को भी सम्मानित किया जाएगा।
स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी (पूर्व प्रधानाचार्य राउमावि मंजाकोट, चौरास, टिहरी गढ़वाल) की जयंती के उपलक्ष्य में 23 नवंबर को आखर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वार्षिक आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान समारोह एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रस्ट के संस्थापक संदीप रावत ने बताया कि यह सम्मान गीता चौहान को विद्यालय स्तर पर विज्ञान शिक्षण में उनके नवाचारपूर्ण कार्यों, तथा विद्यार्थियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक गतिविधियों में पहचान दिलाने के लिए दिया जा रहा है। कार्यक्रम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्यालय, गोला बाजार, श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित होगा।