{"_id":"691ca0ed59d70a093b00ce2c","slug":"work-on-the-automated-driving-test-track-has-begun-in-dungri-pauri-pauri-news-c-5-1-drn1086-837690-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: पौड़ी के डुंगरी में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का कार्य शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: पौड़ी के डुंगरी में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का कार्य शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन
पौड़ी के वन पंचायत डुंगरी में परिवहन विभाग ने शुरू किया एडीटीटी का निर्माण कार्य - संवाद
विज्ञापन
पौड़ी के डुंगरी में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का कार्य शुरू
18.16 करोड़ की लागत से बन रहा एडीटीटी व एटीएस
संवाद न्यूज एजेंसी,
पौड़ी। पौड़ी जनपद में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (एडीटीटी) और ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के निर्माण की शुरुआत हो गई है। डुंगरी, आली और सतमुख गांव की वन पंचायत भूमि पर परिवहन विभाग ने भूमि समतलीकरण कार्य शुरू कर दिया है। दोनों प्रोजेक्टों के लिए वन पंचायत डुंगरी ने 5.489 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई है।
निर्माणदायी संस्था उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड 18.16 करोड़ की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार कर रही है। इसमें एडीटीटी पर 967.93 लाख और एटीएस पर 848.65 लाख रुपये व्यय होंगे। एडीटीटी में सेंसर और कैमरों के माध्यम से लाइसेंस हेतु स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट होगा, जबकि एटीएस में वाहनों की फिटनेस पूरी तरह कंप्यूटरीकृत तरीके से जांची जाएगी। आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि भूमि समतलीकरण शुरू हो चुका है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
वन पंचायत डुंगरी के सरपंच गणेश नेगी ने कहा कि प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए लाभकारी होगा।
Trending Videos
18.16 करोड़ की लागत से बन रहा एडीटीटी व एटीएस
संवाद न्यूज एजेंसी,
पौड़ी। पौड़ी जनपद में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (एडीटीटी) और ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के निर्माण की शुरुआत हो गई है। डुंगरी, आली और सतमुख गांव की वन पंचायत भूमि पर परिवहन विभाग ने भूमि समतलीकरण कार्य शुरू कर दिया है। दोनों प्रोजेक्टों के लिए वन पंचायत डुंगरी ने 5.489 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई है।
निर्माणदायी संस्था उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड 18.16 करोड़ की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार कर रही है। इसमें एडीटीटी पर 967.93 लाख और एटीएस पर 848.65 लाख रुपये व्यय होंगे। एडीटीटी में सेंसर और कैमरों के माध्यम से लाइसेंस हेतु स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट होगा, जबकि एटीएस में वाहनों की फिटनेस पूरी तरह कंप्यूटरीकृत तरीके से जांची जाएगी। आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि भूमि समतलीकरण शुरू हो चुका है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन पंचायत डुंगरी के सरपंच गणेश नेगी ने कहा कि प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए लाभकारी होगा।