{"_id":"691d329cea8a7b7e03040b5c","slug":"trump-attacks-a-news-correspondent-mary-bruce-in-angry-response-to-three-sharp-questions-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"खशोगी हत्या केस: सऊदी क्राउन प्रिंस के बचाव में ट्रंप अपनी ही खुफिया एजेंसी को गलत ठहरा गए, पत्रकार को फटकारा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
खशोगी हत्या केस: सऊदी क्राउन प्रिंस के बचाव में ट्रंप अपनी ही खुफिया एजेंसी को गलत ठहरा गए, पत्रकार को फटकारा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 19 Nov 2025 08:30 AM IST
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एबीसी न्यूज की मैरी ब्रूस को 'बहुत ही खराब रिपोर्टर' करार दिया और व्हाइट हाउस में उनसे तीन तीखे सवाल पूछने के बाद नेटवर्क के प्रसारण लाइसेंस को रद्द करने की धमकी भी दी है। पढ़ें , क्या है पूरा मामला और ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस का कैसे बचाव किया...
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
व्हाइट हाउस में मंगलवार को तीखे सवालों की बौछार के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एबीसी न्यूज की चीफ व्हाइट हाउस संवाददाता मैरी ब्रूस को जमकर फटकार लगाई है। तीन लगातार कठिन सवालों के बाद ट्रंप ने उन्हें 'बहुत ही भयानक रिपोर्टर' कहा और यहां तक कि एबीसी न्यूज का ब्रॉडकास्ट लाइसेंस रद्द करने की धमकी भी दे डाली।
यह भी पढ़ें - US: एपस्टीन की फाइलें जारी करने वाला विधेयक कांग्रेस में पारित, अब राष्ट्रपति ट्रंप की मंजूरी का इंतजार
रिपोर्टर के वे सवाल जो ट्रंप को चुभ गए
मैरी ब्रूस उन पत्रकारों में थीं जिन्हें राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी। जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने तीन सीधे और असहज सवाल दागे, जिसमें
ट्रंप बिफरे, पत्रकारिता पर ही उठाए सवाल
इन सवालों से झुंझलाए ट्रंप ने पहले एबीसी को 'फेक न्यूज' बताया, फिर मैरी ब्रूस से कहा, 'मुझे सवाल से समस्या नहीं है, आपकी एडिट्यूड से है। आप एक बहुत ही खराब रिपोर्टर हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी खबरें '97 प्रतिशत ट्रंप विरोधी' होती हैं और इसलिए जनता उन पर भरोसा नहीं करती। ट्रंप ने एफसीसी चेयरमैन ब्रेंडन कार का नाम लेते हुए कहा कि एबीसी का लाइसेंस रद्द करवाने पर विचार होना चाहिए।
खशोगी हत्या पर ट्रंप की सफाई और सऊदी पक्ष
अमेरिकी खुफिया रिपोर्टें कहती हैं कि 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में सऊदी क्राउन प्रिंस की भूमिका थी। मगर ट्रंप ने इस मूल्यांकन को खारिज किया और कहा- 'बहुत से लोग खशोगी को पसंद नहीं करते थे।' क्राउन प्रिंस ने अपनी तरफ से घटना को 'एक दर्दनाक और बड़ी गलती' बताया।
यह भी पढ़ें - US-Mexico: ट्रंप ने ड्रग तस्करों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की पेशकश की, मेक्सिको ने सख्ती से खारिज किया प्रस्ताव
ब्लूमबर्ग ने भी दी प्रतिक्रिया
पिछले हफ्ते एक प्रेस बातचीत के दौरान ट्रंप ने ब्लूमबर्ग की पत्रकार कैथरीन लूसी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर ब्लूमबर्ग ने कहा. 'हमारे व्हाइट हाउस पत्रकार जनता के हित के सवाल पूछते हैं। हम निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
Trending Videos
यह भी पढ़ें - US: एपस्टीन की फाइलें जारी करने वाला विधेयक कांग्रेस में पारित, अब राष्ट्रपति ट्रंप की मंजूरी का इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्टर के वे सवाल जो ट्रंप को चुभ गए
मैरी ब्रूस उन पत्रकारों में थीं जिन्हें राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी। जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने तीन सीधे और असहज सवाल दागे, जिसमें
- पहला सवाल - उन्होंने ट्रंप से पूछा कि क्या राष्ट्रपति रहते हुए उनके परिवार का सऊदी अरब में व्यापार करना उचित था?
- दूसरा सवाल - क्राउन प्रिंस से पूछा गया, 'अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि आप पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में शामिल थे। 9/11 पीड़ित परिवार आपके यहां आने से नाराज हैं। अमेरिकी जनता आपको क्यों भरोसा करे?' और यही सवाल उन्होंने ट्रंप से भी दोहराया।
- तीसरा सवाल - जेफरी एपस्टीन की चिट्ठियों और दस्तावेजों का ज्यादा विवरण जारी करने के लिए व्हाइट हाउस कांग्रेस का इंतजार क्यों कर रहा है? अभी क्यों नहीं जारी करते?
ट्रंप बिफरे, पत्रकारिता पर ही उठाए सवाल
इन सवालों से झुंझलाए ट्रंप ने पहले एबीसी को 'फेक न्यूज' बताया, फिर मैरी ब्रूस से कहा, 'मुझे सवाल से समस्या नहीं है, आपकी एडिट्यूड से है। आप एक बहुत ही खराब रिपोर्टर हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी खबरें '97 प्रतिशत ट्रंप विरोधी' होती हैं और इसलिए जनता उन पर भरोसा नहीं करती। ट्रंप ने एफसीसी चेयरमैन ब्रेंडन कार का नाम लेते हुए कहा कि एबीसी का लाइसेंस रद्द करवाने पर विचार होना चाहिए।
खशोगी हत्या पर ट्रंप की सफाई और सऊदी पक्ष
अमेरिकी खुफिया रिपोर्टें कहती हैं कि 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में सऊदी क्राउन प्रिंस की भूमिका थी। मगर ट्रंप ने इस मूल्यांकन को खारिज किया और कहा- 'बहुत से लोग खशोगी को पसंद नहीं करते थे।' क्राउन प्रिंस ने अपनी तरफ से घटना को 'एक दर्दनाक और बड़ी गलती' बताया।
यह भी पढ़ें - US-Mexico: ट्रंप ने ड्रग तस्करों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की पेशकश की, मेक्सिको ने सख्ती से खारिज किया प्रस्ताव
ब्लूमबर्ग ने भी दी प्रतिक्रिया
पिछले हफ्ते एक प्रेस बातचीत के दौरान ट्रंप ने ब्लूमबर्ग की पत्रकार कैथरीन लूसी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर ब्लूमबर्ग ने कहा. 'हमारे व्हाइट हाउस पत्रकार जनता के हित के सवाल पूछते हैं। हम निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं।'