Pakistan: 'भारतीय महिला को परेशान करना बंद करे', लाहौर हाईकोर्ट ने सरबजीत को पुलिस उत्पीड़न से दी सुरक्षा
लाहौर हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि भारतीय सिख महिला सरबजीत को परेशान करना बंद करे। सरबजीत ने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपनाकर नासिर हुसैन से शादी की थी। पुलिस ने उनके घर पर अवैध छापा मारा और शादी तोड़ने का दबाव डाला था। ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद महिला सुरक्षित हैं।
विस्तार
पाकिस्तान के एक हाईकोर्ट ने मंगलवार को पुलिस को भारतीय सिख महिला सरबजीत को परेशान करना बंद करने का आदेश दिया। महिला ने इस्लाम धर्म अपनाकर स्थानीय मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली थी। महिला की मुस्लिम व्यक्ति नासिर हुसैन से मित्रता सोशल मीडिया पर हुई थी। सरबजीत कौर (48) 2,000 सिख तीर्थयात्रियों के साथ महीने की शुरुआत में गुरु नानक जयंती उत्सव में शामिल होने के लिए भारत से वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुई थी।
ये भी पढ़ें:- चिंताजनक: सड़कों पर बढ़ते वाहन चढ़ा रहे वायु प्रदूषण का ग्राफ, हर तीन सेकंड में 20 नई कारें और हो रही पंजीकृत
तीर्थयात्री 13 नवंबर को घर लौट आए, लेकिन सरबजीत लापता हो गई थी। लाहौर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बाद में बताया कि सरबजीत ने चार नवंबर को पाकिस्तान पहुंचने के एक दिन बाद लाहौर से लगभग 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा जिले के नासिर हुसैन से शादी कर ली। मंगलवार को सरबजीत और नासिर ने लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर शिकायत की कि पुलिस ने शेखूपुरा के फारूकाबाद स्थित उनके घर पर अवैध रूप से छापा मारा और उन पर शादी तोड़ने का दबाव डाला।
ये भी पढ़ें:- नापाक पड़ोसी: इस्लामी देशों को जोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान, भारत पर सामरिक दबाव बनाने में जुटा