{"_id":"691d48467c96d71a0b0d2855","slug":"us-trump-s-son-fires-fresh-salvo-says-indian-origin-mamdani-hates-indians-plans-to-arrest-netanyahu-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: 'जोहरान ममदानी भारतीयों से नफरत करते हैं', न्यूयॉर्क के नए मेयर के खिलाफ ट्रंप के बेटे ने खोला मोर्चा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: 'जोहरान ममदानी भारतीयों से नफरत करते हैं', न्यूयॉर्क के नए मेयर के खिलाफ ट्रंप के बेटे ने खोला मोर्चा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:02 AM IST
सार
Trump Vs Mamdani: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी पर निशाना साधा है। एरिक ट्रंप ने ममदानी पर नया हमला बोलते हुए कहा कि वे भारतीयों से नफरत करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ममदानी को यहूदियों से भी नफरत करने वाला बताया है।
विज्ञापन
एरिक ट्रंप ने जोहरान ममदानी पर बोला हमला
- फोटो : X @EricTrump / ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ममदानी पर 'भारतीय लोगों से नफरत' करने का आरोप लगाया है और उन्हें कम्युनिस्ट बताया है। उन्होंने ममदानी पर यहूदी लोगों से नफरत करने और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की इच्छा रखने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें - US: डेमोक्रेटिक राज्यों ने ट्रंप प्रशासन पर उठाए सवाल, पूछा- मतदाताओं का डाटा क्यों जुटा रहा न्याय विभाग?
जोहरान ममदानी पर एरिक ट्रंप का आरोप
एरिक ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा, 'न्यूयॉर्क जैसा शहर दुनिया में कहीं नहीं है। लेकिन अब शहर को एक समाजवादी, कम्युनिस्ट जैसा नेता मिल गया है, जो नेतन्याहू को गिरफ्तार करना चाहता है, यहूदियों से नफरत करता है, भारतीय समुदाय को पसंद नहीं करता और पुलिस की फंडिंग कम करना चाहता है। इसका कितना बड़ा नुकसान होगा… ये बहुत दुखद है।'
एरिक ट्रंप, जो ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसीडेंट भी हैं, ने कहा कि नए मेयर को बस 'सुरक्षित सड़कें, साफ-सफाई और उचित टैक्स' पर ध्यान देना चाहिए, ताकि शहर अपने आप आगे बढ़े।
कौन हैं जोहरान ममदानी?
जोहरान ममदानी, एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट नेता, इस महीने वे न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने गए। वे न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे और पिछले 100 साल में सबसे युवा मेयर भी हैं। वे 1 जनवरी को पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें - खशोगी हत्या केस: सऊदी क्राउन प्रिंस के बचाव में ट्रंप अपनी ही खुफिया एजेंसी को गलत ठहरा गए, पत्रकार को फटकारा
नेतन्याहू को लेकर विवाद क्या है?
जोहरान ममदानी ने पहले कहा था कि अगर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू न्यूयॉर्क आए, तो वे उन्हें गिरफ्तार करवाएंगे। यह बयान अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) की तरफ से 2024 में जारी गिरफ्तारी वारंट के संदर्भ में था। एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान जोहरान ममदानी ने कहा था, 'यह शहर अंतरराष्ट्रीय कानून में विश्वास करता है। हमें उन मूल्यों को निभाना चाहिए। शहर को आईसीसी के वारंट का सम्मान करना चाहिए।' उन्होंने कई बार दोहराया है कि अगर नेतन्याहू न्यूयॉर्क आए, तो 'एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया जाएगा।'
Trending Videos
यह भी पढ़ें - US: डेमोक्रेटिक राज्यों ने ट्रंप प्रशासन पर उठाए सवाल, पूछा- मतदाताओं का डाटा क्यों जुटा रहा न्याय विभाग?
जोहरान ममदानी पर एरिक ट्रंप का आरोप
एरिक ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा, 'न्यूयॉर्क जैसा शहर दुनिया में कहीं नहीं है। लेकिन अब शहर को एक समाजवादी, कम्युनिस्ट जैसा नेता मिल गया है, जो नेतन्याहू को गिरफ्तार करना चाहता है, यहूदियों से नफरत करता है, भारतीय समुदाय को पसंद नहीं करता और पुलिस की फंडिंग कम करना चाहता है। इसका कितना बड़ा नुकसान होगा… ये बहुत दुखद है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
एरिक ट्रंप, जो ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसीडेंट भी हैं, ने कहा कि नए मेयर को बस 'सुरक्षित सड़कें, साफ-सफाई और उचित टैक्स' पर ध्यान देना चाहिए, ताकि शहर अपने आप आगे बढ़े।
कौन हैं जोहरान ममदानी?
जोहरान ममदानी, एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट नेता, इस महीने वे न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने गए। वे न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे और पिछले 100 साल में सबसे युवा मेयर भी हैं। वे 1 जनवरी को पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें - खशोगी हत्या केस: सऊदी क्राउन प्रिंस के बचाव में ट्रंप अपनी ही खुफिया एजेंसी को गलत ठहरा गए, पत्रकार को फटकारा
नेतन्याहू को लेकर विवाद क्या है?
जोहरान ममदानी ने पहले कहा था कि अगर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू न्यूयॉर्क आए, तो वे उन्हें गिरफ्तार करवाएंगे। यह बयान अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) की तरफ से 2024 में जारी गिरफ्तारी वारंट के संदर्भ में था। एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान जोहरान ममदानी ने कहा था, 'यह शहर अंतरराष्ट्रीय कानून में विश्वास करता है। हमें उन मूल्यों को निभाना चाहिए। शहर को आईसीसी के वारंट का सम्मान करना चाहिए।' उन्होंने कई बार दोहराया है कि अगर नेतन्याहू न्यूयॉर्क आए, तो 'एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया जाएगा।'