सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mexican President Claudia Sheinbaum rejects Trump's offer of military intervention against cartels

US-Mexico: ट्रंप ने ड्रग तस्करों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की पेशकश की, मेक्सिको ने सख्ती से खारिज किया प्रस्ताव

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मेक्सिको सिटी Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 19 Nov 2025 07:53 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको को उसके देश में ड्रग तस्करों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का प्रस्ताव दिया था। जिसे मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की तरफ से सख्ती से खारिज कर दिया गया है। पढ़ें, क्या है पूरा मामला और मेक्सिको ने क्यों ठुकराया अमेरिका प्रस्ताव...

विज्ञापन
Mexican President Claudia Sheinbaum rejects Trump's offer of military intervention against cartels
क्लाउडिया शिनबाम, मेक्सिको की राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने साफ कहा है कि उनके देश में ड्रग कार्टेल के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की इजाजत कभी नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार सुझाव दे चुके हैं कि मेक्सिको चाहे तो अमेरिकी फौज कार्टेल के ठिकानों पर हमले कर सकती है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Epstein E-mails Row: अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री का इस्तीफा, कहा- मुझे अपने किए पर शर्म आती है; ट्रंप ने...
विज्ञापन
विज्ञापन


'सहयोग को तैयार, लेकिन कार्रवाई हम ही करेंगे'
शिनबाम ने कहा, 'हम सहयोग को तैयार हैं, उनकी जानकारी ले सकते हैं, लेकिन हमारे देश में कार्रवाई सिर्फ हमारी एजेंसियां ही करेंगी। किसी विदेशी सरकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं।' इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि अगर ड्रग तस्करी रोकने के लिए मेक्सिको में हमले करने पड़ें तो उन्हें ठीक है। हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिका एकतरफा सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा।

अमेरिकी ठेकेदारों ने मेक्सिको में लगाए बोर्ड
इसी बीच सीमा पर एक अलग घटना ने हलचल मचा दी। सोमवार को कुछ लोग नाव से उत्तर-पूर्वी मेक्सिको के प्लाया बगदाद बीच पर आए और वहां 'सावधान: प्रतिबंधित क्षेत्र' लिखा हुआ बोर्ड लगा गए। बोर्ड पर लिखा था कि यह अमेरिकी रक्षा विभाग की संपत्ति है और यहां प्रवेश व फोटोग्राफी प्रतिबंधित है।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने गलतफहमी का दिया हवाला
हालांकि बाद में मेक्सिको की नौसेना ने ये बोर्ड हटा दिए। राष्ट्रपति शिनबाम ने बताया कि जांच से पता चला, अमेरिकी सरकार के ठेकेदार ये बोर्ड लगा रहे थे। वहीं अमेरिका के रक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि यह क्षेत्र उनके 'नेशनल डिफेंस एरिया III' का हिस्सा माना गया था, लेकिन नदी के बहाव और जमीन के बदले स्वरूप के कारण सीमा को लेकर गलतफहमी हो गई। दोनों देशों की एजेंसियां अब यह तय कर रही हैं कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो।

यह भी पढ़ें - US: व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस का जोरदार स्वागत, ट्रंप से कारोबारऔर रक्षा सौदों पर हुई बड़ी बातें

स्पेसएक्स के पास है विवादित इलाका
यह इलाका स्पेसएक्स स्टारबेस के पास पड़ता है, जो अमेरिकी रक्षा विभाग और नासा के साथ काम करने वाला प्रमुख रॉकेट लॉन्च केंद्र है। इससे पहले भी स्पेसएक्स रॉकेट के मलबे के मेक्सिको में गिरने की शिकायतें सामने आई थीं। जून महीने में, शिनबाम ने कहा था कि सरकार स्पेसएक्स बेस से होने वाले प्रदूषण की जांच कर रही है, क्योंकि एक परीक्षण के दौरान रॉकेट में विस्फोट के बाद सीमा के मैक्सिकन हिस्से में धातु, प्लास्टिक और रॉकेट के टुकड़े पाए गए थे। यह क्षेत्र ट्रंप के उस आदेश के कारण भी संवेदनशील है जिसमें मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने का आदेश दिया गया है, जिसे मेक्सिको ने भी अस्वीकार कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed