सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Epstein emails Row Treasury Secretary Larry Summers steps down know hindi news details

Epstein E-mails Row: अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री का इस्तीफा, कहा- मुझे अपने किए पर शर्म आती है; ट्रंप ने...

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 19 Nov 2025 03:25 AM IST
विज्ञापन
US Epstein emails Row Treasury Secretary Larry Summers steps down know hindi news details
एपस्टीन विवाद के बीच अमेरिका में पूर्व वित्त मंत्री का इस्तीफा (सांकेतिक) - फोटो : ANI
विज्ञापन

पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री (ट्रेजरी सचिव) लैरी समर्स ने पद छोड़ने का एलान किया है। समर्स हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने ये फैसला जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले में नाम सामने आने के बाद लिया है। समर्स ने कहा, 'अपने सबसे करीबी लोगों के साथ विश्वास फिर से बहाल करने और रिश्ते सुधारने' के लिए उन्होंने सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने का फैसला लिया है।

Trending Videos


पूर्व वित्त मंत्री का बयान- अपने किए पर बहुत शर्म आती है 
दरअसल, एपस्टीन से जुड़ा ईमेल जारी होने के बाद पता चला है कि समर्स को साल 2008 में एक नाबालिग लड़की से वेश्यावृत्ति के लिए उकसाने का दोषी ठहराया गया। इसके बाद भी समर्स और एपस्टीन के मैत्रीपूर्ण संबंध लंबे समय तक बने रहे। समर्स ने कहा, 'मुझे अपने किए पर बहुत शर्म आती है। मैं उस दर्द को समझता हूं जो उन्होंने मुझे पहुंचाया है। मैं एपस्टीन के साथ संवाद जारी रखने के अपने गलत फैसले की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं।' हालांकि, समर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया वह पढ़ाना जारी रखेंगे या वहां से भी पीछे हट जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


2019 में एपस्टीन ने मैनहट्टन जेल में खुदकुशी कर ली
बता दें कि एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोपों से जुड़े मुकदमे चलाने की तैयारियां हो रही थीं, लेकिन 2019 में उन्होंने मैनहट्टन जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इससे जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किए जाने के मसले पर देश की संसद में बहस और वोटिंग कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- US: 'डेमोक्रेटिक हथकंडे का अंत...', एपस्टीन फाइलों को सार्वजनिक करने पर ट्रंप की पलटी; रिपब्लिकन खेमे में दरार

राष्ट्रपति ट्रंप ने जांच कराने की बात कही थी
ये भी दिलचस्प है कि समर्स की इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि वह न्याय विभाग और एफबीआई से समर्स के एपस्टीन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और रीड हॉफमैन (लिंक्डइन के संस्थापक और डेमोक्रेट समर्थक) के साथ संबंधों की जांच करने के लिए कहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed