सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Trump Ind PAK UN West Asia Europe Nepal Bangladesh Politics Crime and Global events

World News: ट्रंप ने फिर लिया 'भारत-PAK संघर्षविराम' का श्रेय; लेबनान में इस्राइली हवाई हमला, 11 लोगों की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 19 Nov 2025 03:11 AM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Trump Ind PAK UN West Asia Europe Nepal Bangladesh Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच विगत मई माह में संघर्षविराम कराने का श्रेय लेने का प्रयास किया है। मंगलवार को सऊदी के क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैंने असल में आठ युद्ध रोके हैं।' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई को अपनी कार्रवाई- ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। 10 मई की शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रंप के ट्रुथ सोशल पर पोस्ट साझा करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने संघर्षविराम का एलान किया था। तब से लेकर बीते छह महीने के दौरान ट्रंप ने 50 से अधिक मौकों पर ये बात दोहराई है कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में भूमिका निभाई है। उन्होंने सऊदी के क्राउन प्रिंस के सामने भी अपने इस दावे को दोहराया। हालांकि, भारत ने लगातार किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने कई मौकों पर ट्रंप की प्रशंसा की है और दावा किया है कि मई के संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्धविराम की मध्यस्थता की थी। भारत और पाकिस्तान के अलावा ट्रंप ने यूक्रेन और रूस के संघर्ष पर भी टिप्पणी की। उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र करते हुए कहा, मैं उन्हें लेकर थोड़ा हैरान हूं। बकौल ट्रंप, 'मैंने जितना सोचा था, उससे अधिक समय लगा, लेकिन हमने भारत और पाकिस्तान को रोक दिया। काश मैं युद्धविराम देख पाता।' ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन



फलस्तीनी शिविरों पर इस्राइली सेना ने ड्रोन से हमले किए, 11 लोगों की मौत
दक्षिणी लेबनान में एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर इस्राइली सेना ने हवाई हमला किया। इसमें 11 लोग मारे गए और चार घायल हो गए। लेबनान के सरकारी मीडिया और स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को ड्रोन हमला तटीय शहर सिडोन के बाहरी इलाके में किया गया। इस्राइली सेना ने ड्रोन से आइन अल-हिल्वे शरणार्थी शिविर में एक मस्जिद की पार्किंग में खड़ी एक कार को निशाना बनाया। इस हवाई हमले में 11 लोग मारे गए, जबकि चार घायल हो गए। इस मामले में इस्राइली सेना ने कहा, उसने हमास के एक प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया है। जिस जगह पर हमला किया गया, उसका इस्तेमाल इस्राइली सेना के खिलाफ हमले की तैयारी के लिए किया जा रहा था। इस बयान के साथ ही इस्राइली सेना ने दूसरे देशों की सरहदों में भी हमास के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का संकल्प एक बार फिर दोहराया है।

नेपाल में शांति भंग के आरोप, दुर्गा प्रसाई गिरफ्तार

नेपाल में पुलिस ने राष्ट्र, राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति और नागरिक बचाओ अभियान के संयोजक व मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाई को गिरफ्तार कर लिया। जिला प्रशासन कार्यालय के मुताबिक, प्रसाई ने हिंसा को भड़काने वाली बयानबाजी की थी। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार भट्टराई ने बताया कि अदालत ने मंगलवार को प्रसाई की हिरासत अवधि चार दिन के लिए बढ़ाने की अनुमति दी है। प्रसाई ने सार्वजनिक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करने वाली अभिव्यक्ति दी थी। उन्होंने 23 नवंबर को देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की थी और इसके लिए तैयारी भी कर रहे थे। इससे पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले भी 28 मार्च, 2025 को हुए हिंसक आंदोलन के बाद प्रसाई को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि अदालत के आदेश के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।

एपस्टीन ईमेल के बाद US के पूर्व ट्रेजरी सचिव का इस्तीफा
पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री (ट्रेजरी सचिव) लैरी समर्स ने पद छोड़ने का एलान किया है। समर्स हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने ये फैसला जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले में नाम सामने आने के बाद लिया है। समर्स ने कहा, 'अपने सबसे करीबी लोगों के साथ विश्वास फिर से बहाल करने और रिश्ते सुधारने' के लिए उन्होंने सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने का फैसला लिया है। दरअसल, एपस्टीन से जुड़ा ईमेल जारी होने के बाद पता चला है कि समर्स को साल 2008 में एक नाबालिग लड़की से वेश्यावृत्ति के लिए उकसाने का दोषी ठहराया गया। इसके बाद भी समर्स और एपस्टीन के मैत्रीपूर्ण संबंध लंबे समय तक बने रहे। समर्स ने कहा, 'मुझे अपने किए पर बहुत शर्म आती है। मैं उस दर्द को समझता हूं जो उन्होंने मुझे पहुंचाया है। मैं एपस्टीन के साथ संवाद जारी रखने के अपने गलत फैसले की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं।' हालांकि, समर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया वह पढ़ाना जारी रखेंगे या वहां से भी पीछे हट जाएंगे। बता दें कि एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोपों से जुड़े मुकदमे चलाने की तैयारियां हो रही थीं, लेकिन 2019 में उन्होंने मैनहट्टन जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। ये भी दिलचस्प है कि समर्स की इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि वह न्याय विभाग और एफबीआई से समर्स के एपस्टीन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और रीड हॉफमैन (लिंक्डइन के संस्थापक और डेमोक्रेट समर्थक) के साथ संबंधों की जांच करने के लिए कहेंगे।

रॉयल मिंट ने जारी किया फ्रीडी मर्करी का विशेष सिक्का
ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने क्वीन बैंड के मशहूर फ्रंटमैन फ्रीडी मर्करी को समर्पित विशेष सिक्का जारी किया। यह स्मारक सिक्का उनके ऐतिहासिक लाइव एड (1985) प्रदर्शन के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पेश किया गया है। सिक्के पर मर्करी की उनकी पहचान बनने वाली मुद्रा पीछे की ओर झुका सिर और हाथ में माइक्रोफोन स्टैंड की छवि बनी है। यह सिक्का म्यूजिक लेजेंड्स कलेक्शन का हिस्सा है, जो संगीत प्रशंसकों और संग्रहकर्ताओं के बीच लोकप्रिय है।

पाकिस्तान में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में टीटीपी के 15 आतंकी ढेर
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग खुफिया आधारित अभियानों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 15 आतंकियों को मार गिराया। सेना के मुताबिक, 15 व 16 नवंबर को डेरा इस्माइल खान और उत्तरी वजीरिस्तान में अभियान चलाए गए अभियान में 10 आतंकियों को ढेर किया गया, इसमें कुंजी सरगना आलम महसूद भी शामिल था। उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल क्षेत्र में पांच अन्य आतंकियों को मार गिराया गया। सभी विदेशी मदद से चल रहे नेटवर्क से जुड़े थे और कई हमलों में शामिल थे।

परमाणु पनडुब्बी मंजूरी पर भड़का उत्तर कोरिया, कहा-बेहद गंभीर  
अमेरिका की ओर से दक्षिण कोरिया को परमाणु संचालित पनडुब्बियां बनाने की हरी झंडी देने पर उत्तर कोरिया भड़क गया। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के दक्षिण कोरिया को परमाणु-संचालित पनडुब्बियां विकसित करने की मंजूरी को बेहद गंभीर बताया। उसने कहा कि इससे क्षेत्र में परमाणु युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया कि परमाणु पनडुब्बी परियोजना सियोल को परमाणु हथियार उपलब्ध कराने की रणनीतिक चाल है। गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में दक्षिण कोरिया को परमाणु संचालित पनडुब्बी बनाने की स्वीकृति देने की घोषणा की है।

ताइवानी सीमा में फिर घुसे 13 विमान और सात युद्धपोत
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह उसकी सीमा में 13 चीनी विमान और सात युद्धपोत देखे गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, इनमें से सात विमान मध्य रेखा पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी वायु क्षेत्र में घुसे। इससे ठीक एक दिन पहले इसी तरह की 18 सैन्य गतिविधियां दर्ज की गई थीं। ताइवान ने कहा कि वह हालात की निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर जवाबी कार्रवाई करेगा।

सऊदी अरब को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका : ट्रंप
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की बहुप्रतीक्षित वाशिंगटन यात्रा की पूर्व संध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इस खाड़ी देश को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचने का एलान किया है। वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या के बाद सऊदी अरब के नेता की यह पहली व्हाइट हाउस यात्रा होगी। सऊदी अरब खशोगी की हत्या में संलिप्तता से इन्कार करता रहा है। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह सऊदी अरब को यह विमान बेचेंगे तो उन्होंने कहा, मैं कहूंगा कि हम ऐसा करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed