{"_id":"68f76825b81ed6db00035129","slug":"officers-reached-among-the-disaster-affected-people-of-sainji-on-the-occasion-of-diwali-festival-pauri-news-c-51-1-pri1002-111858-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: दीपावली पर्व पर सैंजी के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे अफसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: दीपावली पर्व पर सैंजी के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे अफसर
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 21 Oct 2025 04:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पौड़ी/पाबौ। दीपावली पर्व पर जहां लोग अपने घरों में त्योहार मनाने की तैयारियों में जुटे रहे, वहीं जिला प्रशासन की टीम ने विकासखंड पाबौ के आपदा प्रभावितों का हाल जाना। इस बीच अफसरों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया।
अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अगुवाई में अफसरों की टीम ने पाबौ के आपदा प्रभावित गांव सैंजी का भ्रमण किया। उन्होंने सैंजी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में रह रहे आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। एडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के आवास, सड़क, बिजली, पानी और हर स्तर पर राहत कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। एडीएम ने उनसे संवाद किया। बताया कि वर्तमान में प्रशासन द्वारा गांव में ही उपयुक्त भूमि के लिए चिह्नीकरण प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही प्रभावितों के लिए विस्थापन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
सैंजी की ग्राम प्रधान रेखा देवी ने जिला प्रशासन की सराहना की। इस मौके पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, कानूनगो प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र नौटियाल आदि शामिल रहे।
Trending Videos
पौड़ी/पाबौ। दीपावली पर्व पर जहां लोग अपने घरों में त्योहार मनाने की तैयारियों में जुटे रहे, वहीं जिला प्रशासन की टीम ने विकासखंड पाबौ के आपदा प्रभावितों का हाल जाना। इस बीच अफसरों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया।
अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अगुवाई में अफसरों की टीम ने पाबौ के आपदा प्रभावित गांव सैंजी का भ्रमण किया। उन्होंने सैंजी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में रह रहे आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। एडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के आवास, सड़क, बिजली, पानी और हर स्तर पर राहत कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। एडीएम ने उनसे संवाद किया। बताया कि वर्तमान में प्रशासन द्वारा गांव में ही उपयुक्त भूमि के लिए चिह्नीकरण प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही प्रभावितों के लिए विस्थापन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैंजी की ग्राम प्रधान रेखा देवी ने जिला प्रशासन की सराहना की। इस मौके पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, कानूनगो प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र नौटियाल आदि शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X