{"_id":"6945382872092aa53d09fcfa","slug":"pratigya-topped-in-abacus-sujal-in-maths-pauri-news-c-51-1-pri1002-112563-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: अबेकस में प्रतिज्ञा, मैथ्स विजार्ड में सुजल व इंग्लिश स्पेल में ईशानी रही अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: अबेकस में प्रतिज्ञा, मैथ्स विजार्ड में सुजल व इंग्लिश स्पेल में ईशानी रही अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पाबौ। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित अबेकस, मैथ्स विजार्ड व स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अबेकस में प्रतिज्ञा, मैथ्स विजार्ड में सुजल पंत और इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में ईशानी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
विकासखंड पाबौ के बीआरसी कोटली में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ अमित चौहान ने किया। उन्होंने पठन पाठन के साथ साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को छात्रों के विकास के लिए जरूर बताया। अबेकस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सैंजी की प्रतिज्ञा ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय गिंठाली की ने द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय बिसल्ड के आरव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय ग्वाडीगाड के सुजल पंत ने पहला, प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत की ईशानी ने दूसरा और प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत की हिमांशी रावत ने तीसरा स्थान पाया।
इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत की ईशानी ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय पिनानी की वर्तिका ने द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय सन्यू के ईशान तृतीय रहे। प्रतियोगिताओं में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के 14 मेधावी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अबेकस के निर्णायक कमलेश बलूनी, आशीष रावत, सत्यभामा जुगरान जबकि मैथ्स विजार्ड एंड स्पेल जीनियस प्रतियोगिता मनमोहन मुयाल, सुरेंद्रपाल रौथाण, सुनील कुमार, विजेंद्र नेगी व रवि बिष्ट शामिल रहे।
Trending Videos
विकासखंड पाबौ के बीआरसी कोटली में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ अमित चौहान ने किया। उन्होंने पठन पाठन के साथ साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को छात्रों के विकास के लिए जरूर बताया। अबेकस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सैंजी की प्रतिज्ञा ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय गिंठाली की ने द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय बिसल्ड के आरव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय ग्वाडीगाड के सुजल पंत ने पहला, प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत की ईशानी ने दूसरा और प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत की हिमांशी रावत ने तीसरा स्थान पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत की ईशानी ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय पिनानी की वर्तिका ने द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय सन्यू के ईशान तृतीय रहे। प्रतियोगिताओं में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के 14 मेधावी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अबेकस के निर्णायक कमलेश बलूनी, आशीष रावत, सत्यभामा जुगरान जबकि मैथ्स विजार्ड एंड स्पेल जीनियस प्रतियोगिता मनमोहन मुयाल, सुरेंद्रपाल रौथाण, सुनील कुमार, विजेंद्र नेगी व रवि बिष्ट शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X