{"_id":"6960f522cbfa633d37021d50","slug":"rice-was-not-available-from-the-ration-shops-for-the-last-two-months-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-119522-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: दो माह से सस्ते गल्ले की दुकानों से नहीं मिला चावल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: दो माह से सस्ते गल्ले की दुकानों से नहीं मिला चावल
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 09 Jan 2026 06:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में करीब दो माह से चावल न मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं। स्थिति यह है कि लोगों को मजबूरी में बाजार से महंगे दामों पर चावल खरीदना पड़ रहा है।
श्रीनगर से बिलकेदार और स्वीत तक लगभग 12 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें हैं। इन दुकानों से करीब 8,141 राशन कार्ड और लगभग 28,813 उपभोक्ता जुड़े हैं। मगर लंबे समय से चावल की आपूर्ति ठप होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है। स्वीत क्षेत्र के हर्षलाल, रामदयाल और शंकर का कहना है कि दो माह से चावल न मिलने से उन्हें मजबूरी में महंगे दामों पर चावल खरीदना पड़ रहा है। पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि इस बार चावल की खरीद प्रक्रिया में देरी हुई है जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। फिलहाल चावल की खरीद चल रही है और जल्द सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में चावल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। संवाद
Trending Videos
श्रीनगर से बिलकेदार और स्वीत तक लगभग 12 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें हैं। इन दुकानों से करीब 8,141 राशन कार्ड और लगभग 28,813 उपभोक्ता जुड़े हैं। मगर लंबे समय से चावल की आपूर्ति ठप होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है। स्वीत क्षेत्र के हर्षलाल, रामदयाल और शंकर का कहना है कि दो माह से चावल न मिलने से उन्हें मजबूरी में महंगे दामों पर चावल खरीदना पड़ रहा है। पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि इस बार चावल की खरीद प्रक्रिया में देरी हुई है जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। फिलहाल चावल की खरीद चल रही है और जल्द सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में चावल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन