{"_id":"691ef045dc94ba2b63086ca0","slug":"the-bears-terror-has-caused-panic-in-bhadani-village-with-the-forest-department-patrolling-the-village-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-118389-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: भालू के आतंक से भदनी गांव में दहशत, गश्त कर रही वन विभाग की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: भालू के आतंक से भदनी गांव में दहशत, गश्त कर रही वन विभाग की टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवप्रयाग। नरेन्द्र नगर वन प्रभाग की माणिकनाथ रेंज के अंतर्गत ग्राम भदनी में पिछले कुछ दिनों से लगातार भालू के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। रेंजर मदन सिंह के ने बताया कि गांव में खड़ीक और भीमल के पेड़ों पर बीज लगे हैं, इन्हीं बीजों को खाने के लिए भालू बार-बार आबादी क्षेत्र में घुस रहा है।
भालू को आबादी से दूर रखने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने रेंज स्तर पर एक टीम का गठन किया है जो चौबीस घंटे निगरानी रख रही है। इसके तहत क्षेत्र में दिन-रात गश्त की जा रही है, साथ ही संवेदनशील स्थलों पर फॉक्स लाइट, कैमरा ट्रैप और एनाईडर लगाए गए हैं।
भालू को डराकर दूर भगाने के लिए पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं। साथ ही वन विभाग ने ग्रामीणों से भालू से सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों के आसपास झाड़ियों की कटाई करके साफ-सफाई रखें और उचित प्रकाश की व्यवस्था करें। सबसे महत्वपूर्ण, स्कूल जाने वाले बच्चों को अकेले न भेजें, बल्कि हमेशा समूह में या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की देखरेख में ही भेजें। शाम होने से पहले ही खेतों और जंगलों से घरों में लौट आएं और अपने दैनिक कार्यों के लिए भी समूह में ही जाएं।
Trending Videos
भालू को आबादी से दूर रखने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने रेंज स्तर पर एक टीम का गठन किया है जो चौबीस घंटे निगरानी रख रही है। इसके तहत क्षेत्र में दिन-रात गश्त की जा रही है, साथ ही संवेदनशील स्थलों पर फॉक्स लाइट, कैमरा ट्रैप और एनाईडर लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भालू को डराकर दूर भगाने के लिए पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं। साथ ही वन विभाग ने ग्रामीणों से भालू से सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों के आसपास झाड़ियों की कटाई करके साफ-सफाई रखें और उचित प्रकाश की व्यवस्था करें। सबसे महत्वपूर्ण, स्कूल जाने वाले बच्चों को अकेले न भेजें, बल्कि हमेशा समूह में या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की देखरेख में ही भेजें। शाम होने से पहले ही खेतों और जंगलों से घरों में लौट आएं और अपने दैनिक कार्यों के लिए भी समूह में ही जाएं।