सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pauri News ›   Pauri Sharad Utsav begins with march past and captivating tableaux

Pauri News: मार्च पास्ट व मनमोहक झांकियाें के साथ पौड़ी शरदोत्सव का आगाज

संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी Updated Thu, 20 Nov 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
Pauri Sharad Utsav begins with march past and captivating tableaux
पौड़ी शरदोत्सव के तहत बैंड की धुन पर मार्च पास्ट की करती छात्राएं- संवाद
विज्ञापन
पौड़ी। कुशल अनुशासन, बैंड की धुन पर कदमों और हाथों के तालमेल के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से मार्च पास्ट व झांकियों के साथ ही पर्यटन नगरी में तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारियां दी गईं।
Trending Videos

जिला मुख्यालय पौड़ी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार से शरदोत्सव का उद्घाटन सीडीओ गिरीश गुणवंत और पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने किया। पूर्वाह्न 11 बजे से ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एजेंसी चौक में जमा हुए। जहां से माल रोड, बस स्टेशन, धारा रोड होते हुए मार्च पास्ट कर बच्चे रामलीला मैदान पहुंचे। जहां सीडीओ व पालिकाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मार्च पास्ट की सलामी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

मार्च पास्ट व झांकियों के बाद रामलीला के मंच पर नेहरू मॉन्टेसरी स्कूल व भगतराम मॉर्डन स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की सतरंगी प्रस्तुतियां पेश की। पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया कि तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव के तहत बृहस्पतिवार को पहले दिन विभिन्न विद्यालयों के जूनियर व सीनियर वर्ग में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। शुक्रवार को दूसरे दिन मैराथन, साइकिलिंग, रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, सभासद सूरज बिष्ट, शुभम रावत, गौरव सागर, संगीता रावत, अरविंद रावत, युद्धवीर सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद वीरेंद्र खंकरियाल ने किया।


नंदा राजजात व तीर्थस्थलों की झांकियों ने मनमोहा
शरदोत्सव के तहत सरस्वती विद्या और शिशु मंदिर के बच्चों ने उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों, रांसी स्टेडियम के साथ ही नंदा देवी राजजात यात्रा की झांकियां प्रस्तुत की। पारंपरिक पहाड़ी परिधानों में सजे नन्हें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। जिन्हें तालियों को माध्यम से दर्शकों ने भी खूब सराहा।



आधार कार्ड बनवाने वालों की उमड़ी भीड़
शरदोत्सव के तहत रामलीला मैदान में डाक विभाग की ओर से लगाए गए आधार कार्ड स्टॉल पर लोगों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए स्टॉल पर खड़े रहे। डाक कर्मचारी दुर्गा जुगरान ने बताया कि स्टाॅल पर करीब 30 से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनवाए गए।


आवारा जानवरों से निजात दिलाने को निकाली झांकी
शहर के बीआर मॉडर्न विद्यालय के छात्रों ने झांकी निकालकर पालिका और प्रशासन का ध्यान आवारा कुत्तों, बंदरों व निराश्रित मवेशियों की ओर भी खींचा। बच्चों की विद्यालय मार्ग में आवारा पशुओं से सुरक्षा... लिखे स्लोगन के जरिए आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग भी की।


वीसी से जुड़े सीएम धामी
पौड़ी शरदोत्सव के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने शरदोत्सव को पौड़ी की सांस्कृतिक, लोक परंपराओं और जनभागीदारी का उत्सव बताया। कहा कि ऐसे आयोजनों से जिले में पर्यटन व्यवसाय और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

इन विद्यालयों ने मार्च पास्ट कर निकाली झांकी
- प्राथमिक विद्यालय नं. 5, नेहरू मोंटेसरी स्कूल, सेंट जेम्स स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, हिल्स इंटरनेशनल, डीएवी इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस, एमआईसी, राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर, एसजीआरआर, बीआरएमएस, जीआईसी व जीजीआईसी के अलावा वार्ड 3, 5, 8 व 9 ने पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति और लोकपरंपराओं पर आधारित झांकी व जागरूक प्रस्तुतियां दी।

पौड़ी शरदोत्सव के तहत बैंड की धुन पर मार्च पास्ट की करती छात्राएं- संवाद

पौड़ी शरदोत्सव के तहत बैंड की धुन पर मार्च पास्ट की करती छात्राएं- संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed