{"_id":"690c7c3368cc8379ba08770f","slug":"upnl-workers-to-go-on-indefinite-strike-from-november-10-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118071-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे उपनल कर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे उपनल कर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Thu, 06 Nov 2025 04:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) श्रीनगर में बृहस्पतिवार को उपनल कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के महामंत्री विनय प्रसाद ने की। इस मौके पर संस्थान के सभी उपनल कर्मचारियों ने आगामी 10 नवंबर से शुरू होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि वर्षों से नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन और सेवा सुरक्षा जैसी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा कि उपनल कर्मी प्रदेशभर में सरकारी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनके अधिकारों की लगातार अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। बैठक में लक्ष्मण सिंह भंडारी, जयंत नयाल, योगेश, किशन पंवार, अनिल सिंह, विक्रम सिंह, हरीश पुरी, विजेंद्र चौहान, अनुज गुसाईं, रविकर नेगी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि वर्षों से नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन और सेवा सुरक्षा जैसी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा कि उपनल कर्मी प्रदेशभर में सरकारी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनके अधिकारों की लगातार अनदेखी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। बैठक में लक्ष्मण सिंह भंडारी, जयंत नयाल, योगेश, किशन पंवार, अनिल सिंह, विक्रम सिंह, हरीश पुरी, विजेंद्र चौहान, अनुज गुसाईं, रविकर नेगी आदि मौजूद रहे।