{"_id":"697b59f9416b0b403b0fe194","slug":"villagers-are-upset-due-to-lack-of-drinking-water-supply-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119942-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: त्यूणा गांव में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: त्यूणा गांव में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
त्यूणा गांव में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान
श्रीनगर। विकास खंड देवप्रयाग के त्यूणा गांव में तीन योजनाओं के बाद भी ग्रामीण लंबे समय से भारी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पूर्व प्रशासक दुग्ध संघ महिपाल सिंह बुटोला ने उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के लिए पेयजल योजना निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए गए है लेकिन आज तक ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बुटोला ने बताया कि विभाग की ओर से तीन वर्ष पूर्व गांव के लिए पेयजल टैंक तो बनाया गया लेकिन गांव में न पाइप लाइन बिछाई न ही पेयजल स्तंभ बनाए गए। गांव को लक्षमोली-हडिमधार पंपिंग पेयजल योजना से भी नही जोड़ा गया। बुटोला ने बताया कि गांव के लिए बनी तीन योजनाओं में एक से भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने योजना के निर्माण कार्यों और डीपीआर की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
Trending Videos
श्रीनगर। विकास खंड देवप्रयाग के त्यूणा गांव में तीन योजनाओं के बाद भी ग्रामीण लंबे समय से भारी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पूर्व प्रशासक दुग्ध संघ महिपाल सिंह बुटोला ने उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के लिए पेयजल योजना निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए गए है लेकिन आज तक ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बुटोला ने बताया कि विभाग की ओर से तीन वर्ष पूर्व गांव के लिए पेयजल टैंक तो बनाया गया लेकिन गांव में न पाइप लाइन बिछाई न ही पेयजल स्तंभ बनाए गए। गांव को लक्षमोली-हडिमधार पंपिंग पेयजल योजना से भी नही जोड़ा गया। बुटोला ने बताया कि गांव के लिए बनी तीन योजनाओं में एक से भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने योजना के निर्माण कार्यों और डीपीआर की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X