{"_id":"117-94806","slug":"Pithoragarh-94806-117","type":"story","status":"publish","title_hn":"कनालीछीना में कार खाई में गिरी, दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कनालीछीना में कार खाई में गिरी, दो की मौत
Pithoragarh
Updated Wed, 03 Dec 2014 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कनालीछीना/पिथौरागढ़। कनालीछीना से गोबरसा जा रही आल्टो कार खाई गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। पांच सीटर कार में सात लोग सवार थे। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
कनालीछीना से गोबरसा जा रही बगैर नंबर की आल्टो कार मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कनालीछीना से पांच किमी दूर सिमूथल बैंड नामक स्थान में असंतुलित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में रिटायर्ड शिक्षक देवी दत्त (70) पुत्र हरि बल्लभ ग्राम दौला, चालक/मालिक गोपाल राम (62) पुत्र मोहन राम निवासी पातलीगांव की मौत हो गई जबकि देवेंद्र कुमार (22) पुत्र गंगा राम निवासी चौकी, शेखर प्रसाद (30) पुत्र मनोहर राम निवासी खटीमा, मनोज कुमार (30) पुत्र जोगा राम निवासी चौकी, नारायण राम (42) पुत्र भवानी राम निवासी चौकी, दीपक कुमार (32) पुत्र रामी राम निवासी चौकी घायल हो गए। कार गहरी खाई में एक पेड़ के सहारे अटक गई थी। दो लोग कार में फंसे थे, पांच लोग बाहर छिटक गए थे। घायलों को वहां से गुजर रहे शिक्षक लक्ष्मी दत्त ओली, बिट्टू पंत, गोविंद सिरोला, प्रदीप सामंत, उमेश भट्ट, जीवन धामी, होशियार सिंह बिष्ट आदि ने रस्सी के सहारे खाई से निकाला। इन लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
थानाध्यक्ष रमेश बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को 108 वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा। अस्पताल पहुंचने से पहले रिटायर्ड शिक्षक देवी दत्त, चालक/मालिक गोपाल राम की मृत्यु हो गई। शेष घायलों की हालत खतरे से बाहर है। विधानसभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालचाल जाने। विधानसभाध्यक्ष ने अस्पताल से ही मुख्यमंत्री हरीश रावत से बात की। कुंजवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों को चोट के हिसाब से मुआवजे का भुगतान करने की घोषणा की है।
Trending Videos
कनालीछीना से गोबरसा जा रही बगैर नंबर की आल्टो कार मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कनालीछीना से पांच किमी दूर सिमूथल बैंड नामक स्थान में असंतुलित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में रिटायर्ड शिक्षक देवी दत्त (70) पुत्र हरि बल्लभ ग्राम दौला, चालक/मालिक गोपाल राम (62) पुत्र मोहन राम निवासी पातलीगांव की मौत हो गई जबकि देवेंद्र कुमार (22) पुत्र गंगा राम निवासी चौकी, शेखर प्रसाद (30) पुत्र मनोहर राम निवासी खटीमा, मनोज कुमार (30) पुत्र जोगा राम निवासी चौकी, नारायण राम (42) पुत्र भवानी राम निवासी चौकी, दीपक कुमार (32) पुत्र रामी राम निवासी चौकी घायल हो गए। कार गहरी खाई में एक पेड़ के सहारे अटक गई थी। दो लोग कार में फंसे थे, पांच लोग बाहर छिटक गए थे। घायलों को वहां से गुजर रहे शिक्षक लक्ष्मी दत्त ओली, बिट्टू पंत, गोविंद सिरोला, प्रदीप सामंत, उमेश भट्ट, जीवन धामी, होशियार सिंह बिष्ट आदि ने रस्सी के सहारे खाई से निकाला। इन लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष रमेश बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को 108 वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा। अस्पताल पहुंचने से पहले रिटायर्ड शिक्षक देवी दत्त, चालक/मालिक गोपाल राम की मृत्यु हो गई। शेष घायलों की हालत खतरे से बाहर है। विधानसभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालचाल जाने। विधानसभाध्यक्ष ने अस्पताल से ही मुख्यमंत्री हरीश रावत से बात की। कुंजवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों को चोट के हिसाब से मुआवजे का भुगतान करने की घोषणा की है।

कमेंट
कमेंट X