{"_id":"68c300a90eb5b74f1b0b91dd","slug":"crowds-were-seen-at-jhulapul-after-curfew-was-relaxed-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-132412-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: कर्फ्यू में ढील मिलने पर झूलापुल में दिखी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: कर्फ्यू में ढील मिलने पर झूलापुल में दिखी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:32 PM IST
विज्ञापन

दार्चूला में कर्फ्यू में ढील मिली तो सीमा पर झूलापुल पर इस तरह नजर आई भीड़। संवाद
विज्ञापन
धारचूला (पिथौरागढ़)। भारतीय सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला जिले में कर्फ्यू के बीच बृहस्पतिवार को दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय झूलापुल से भी आवाजाही सीमित रही। शाम को कर्फ्यू में ढील मिलने पर लोग काफी संख्या में खरीदारी करने के लिए भारतीय बाजार आए।
दार्चूला में बृहस्पतिवार शाम पांच बजे बाद कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई। इसके चलते लोगों ने दैनिक उपयोग की सामग्री लेने के लिए बड़ी संख्या में झूलापुल से आवाजाही की। करीब 300 से अधिक नेपाली नागरिक झूलापुल से भारत आए, जिनमें बड़ी संख्या में दैनिक मजदूर, भारत में पढ़ने वाले स्कूली छात्र आदि शामिल थे। भारतीय क्षेत्र से खाद्यान्न सामग्री भी नेपाल ले जाई गई। एसएसबी की 11वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, असिस्टेंट कमांडेंट जुबेर अंसारी के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियों की भारत-नेपाल के बीच आवाजाही की कड़ी निगरानी जारी रही। संवाद

Trending Videos
दार्चूला में बृहस्पतिवार शाम पांच बजे बाद कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई। इसके चलते लोगों ने दैनिक उपयोग की सामग्री लेने के लिए बड़ी संख्या में झूलापुल से आवाजाही की। करीब 300 से अधिक नेपाली नागरिक झूलापुल से भारत आए, जिनमें बड़ी संख्या में दैनिक मजदूर, भारत में पढ़ने वाले स्कूली छात्र आदि शामिल थे। भारतीय क्षेत्र से खाद्यान्न सामग्री भी नेपाल ले जाई गई। एसएसबी की 11वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, असिस्टेंट कमांडेंट जुबेर अंसारी के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियों की भारत-नेपाल के बीच आवाजाही की कड़ी निगरानी जारी रही। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन