{"_id":"686c0797a672cdce490ea638","slug":"health-news-in-district-pithoragarh-news-c-230-1-pth1003-129938-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: धारचूला, मुनस्यारी के 17 अस्पतालों में 20 चिकित्सकों का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: धारचूला, मुनस्यारी के 17 अस्पतालों में 20 चिकित्सकों का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के दूरस्थ विकासखंड धारचूला और मुनस्यारी के अस्पतालों में चिकित्सकों का अभाव है। यहां 17 अस्पतालों में 20 चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। मरीजों को अधिकतर मामलों में जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है।
आजादी के 76 वर्ष के बाद भी धारचूला और मुनस्यारी क्षेत्र की एक लाख से अधिक की आबादी के पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। इन्हें स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए विभाग ने धारचूला में संयुक्त अस्पताल और मुनस्यारी में सीएचसी स्थापित किया है। यहां 15 प्राथमिक अस्पताल भी खोले गए हैं। इनमें से कई अस्पतालों में लंबे समय से चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो सकी है। अस्पतालों में सात विशेषज्ञ सहित 47 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष एक भी विशेषज्ञ की तैनाती अस्पतालों में नहीं है। धारचूला और मुनस्यारी जिला मुख्यालय के दूरस्थ विकासखंड हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेला, पांगू, सोसा, दुम्मर, उछेती और क्वीटी में चिकित्सकों का एक-एक पद स्वीकृत है जो लंबे समय से रिक्त है। इन अस्पतालों में मरीजों का इलाज करने वाला कोई नहीं है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। कई मामलों में उन्हें रेफर कर दिया जाता है। संवाद
अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पदों की सूचना लगातार शासन को भेजी जा रही है। चिकित्सक मिलने पर नियुक्ति कर दी जाएगी।
- डॉ. एसएस नबियाल, सीएमओ पिथौरागढ़।
....................
विज्ञापन

Trending Videos
आजादी के 76 वर्ष के बाद भी धारचूला और मुनस्यारी क्षेत्र की एक लाख से अधिक की आबादी के पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। इन्हें स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए विभाग ने धारचूला में संयुक्त अस्पताल और मुनस्यारी में सीएचसी स्थापित किया है। यहां 15 प्राथमिक अस्पताल भी खोले गए हैं। इनमें से कई अस्पतालों में लंबे समय से चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो सकी है। अस्पतालों में सात विशेषज्ञ सहित 47 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष एक भी विशेषज्ञ की तैनाती अस्पतालों में नहीं है। धारचूला और मुनस्यारी जिला मुख्यालय के दूरस्थ विकासखंड हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेला, पांगू, सोसा, दुम्मर, उछेती और क्वीटी में चिकित्सकों का एक-एक पद स्वीकृत है जो लंबे समय से रिक्त है। इन अस्पतालों में मरीजों का इलाज करने वाला कोई नहीं है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। कई मामलों में उन्हें रेफर कर दिया जाता है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पदों की सूचना लगातार शासन को भेजी जा रही है। चिकित्सक मिलने पर नियुक्ति कर दी जाएगी।
- डॉ. एसएस नबियाल, सीएमओ पिथौरागढ़।
....................
कमेंट
कमेंट X